नई दिल्ली, NOI : राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल (Ajit Doval) के दिल्ली स्थित आवास में एक अज्ञात शख्स ने घुसने की कोशिश की है। हालांकि, कड़ी सुरक्षा के चलते आरोपी शख्स अजीत डोभाल के घर में घुसने में सफल नहीं हो पाया। मौके पर मुस्तैद सुरक्षाबलों ने आरोपी शख्स को रोका और उसे हिरासत में ले लिया।

दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने बताया कि आरोपी शख्स से फिलहाल पूछताछ की जा रही है। आरोपी कर्नाटक का रहने वाला बताया जा रहा है।

दिल्ली पुलिस ने बताया कि प्राथमिक जांच के अनुसार वह व्यक्ति मानसिक रूप से विक्षिप्त है। व्यक्ति किराए की कार चला रहा था।

इंडिया के जेम्स बांड के नाम से मशहूर हैं डोभाल

उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल में जन्मे एनएसए अजीत डोभाल मोदी सरकार में सबसे शक्तिशाली नौकरशाह हैं। अजीत डोभाल केरल कैडर के आइपीएस अधिकारी हैं। साल 2005 में डोभाल इंटेलीजेंस ब्यूरो (आइबी) के डायरेक्टर पद से रिटायर हुए थे। डोभाल को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का करीबी बताया जाता है। डोभाल को इंडिया का जेम्स बांड भी कहा जाता है।

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement