Assembly Polls 2022: यूपी में तीसरे चरण के चुनाव प्रचार का आज अंतिम दिन, पंजाब में भी थमेगा शोर, 20 फरवरी को है मतदान
16 जिलों की 59 सीटों पर होगा मतदान
तीसरे चरण में यूपी की 16 जिलों की 59 सीटों पर वोटिंग होगी। रविवार सुबह सात बजे से शाम 6 बजे तक मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे। करीब 2.16 करोड़ मतदाता 627 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे।
इन जिलों में मतदान
तीसरे चरण में हाथरस, फिरोजाबाद, एटा, कासगंज, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, कन्नौज, इटावा, औरैया, कानपुर देहात, कानपुर नगर, जालौन, झांसी, ललितपुर, हमीरपुर, एवं महोबा में मतदान होना है।
दांव पर बड़े नेताओं की किस्मत
तीसरे चरण के चुनाव में कई बड़े नेताओं की किस्मत दांव पर है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, करहल से अखिलेश को चुनौती दे रहे केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल, योगी सरकार के मंत्री सतीश महाना, राम नरेश अग्निहोत्री, नीलिमा कटियार, शिवपाल सिंह यादव और पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद की पत्नी लुईस खुर्शीद जैसे दिग्गजों की किस्मत दांव पर लगी है।
पंजाब में भी आज थमेगा चुनाव प्रचार का शोर
उधर, पंजाब में भी आज शाम चुनाव प्रचार का शोर थम जाएगा। 117 विधासभा सीटों वाले पंजाब में भी 20 फरवरी को वोट डाले जाएंगे। पंजाब में सीएम चन्नी के यूपी-बिहार के भैया वाले बयान पर घमासान मचा हुआ है। भाजपा समेत तमाम विरोधी दल कांग्रेस पर सीधा हमला बोल रहे हैं।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments