Punjab Election: पंजाब में विस्फोटक मिलने से हड़कंप, बाइक पर टंगा था बैग; बम निरोधक दस्ते ने किया नष्ट
पुलिस ने नाकाबंदी कर चलाया तलाशी अभियान
विस्फोटक सामग्री मिलने के बाद पुलिस ने इलाके में सतर्कता बढ़ाते हुए शहर के सभी एंट्री प्वाइंट्स पर नाकेबंदी करके पूछताछ शुरू कर दी है। इसके साथ ही जिले में अलर्ट जारी पुलिस को नाकेबंदी बढ़ाने और सुनसान जगहों की चेकिंग करने के आदेश जारी कर दिए हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
दो दिन से यहीं पड़ा है मोटरसाइकिल
आसपास के लोगों ने बताया कि यह मोटरराइकिल दो दिन से ही यहीं पड़ा है। शुक्रवार को लोगों को इस पर टंगे बैग से कुछ आवाज सुनाई दी तो उनका ध्यान इस तरफ गया। पुलिस को इस मामले में किसी लोकल व्यक्ति के शामिल होने का शक है। इसके चलते पुलिस हर एंगल से मामले की जांच में जुटी है।
बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए चुनी गोशाला
आम दिनों में जहां इस जगह आवाजाही कम रहती है, वहीं चुनाव के दिनों में रोड शो के लिए यह जगह हर पालिटिकल पार्टी के लिए पहली पसंद है। वीरवार को इसी इलाके के आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी भगवंत मान और शुक्रवार को शिअद प्रत्याशी सुरजीत सिंह रखड़ा का रोड शो निकला था।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments