समाना (पटियाला), NOI : मतदान से पहले समाना- पटियाला रोड पर भाखड़ा नहर के पुल के पास नई अग्रवाल गौशाला गेट के आगे एक बाइक पर टंगे बैग में विस्फोटक सामग्री मिलने से दहशत फैल गई है। आनन-फानन में पुलिस ने इलाके को सील कर दिया है। एसएचओ समाना सिटी सुरिंदर भल्ला ने बताया कि जालंधर से आए बम निरोधक दस्ते की सुपरविजन में विस्फाेटक नष्ट करवा दिया। इसके बाद रास्ते खोल दिए गए हैं। वहीं दूसरी तरफ मामले में किसी के शामिल हाेने की पुष्टि नहीं हुई। हालांकि पुलिस की तरफ से जांच जारी है

अग्रवाल गौशाला प्रबंधक कमेटी के प्रधान अमित सिंगला और शिवसेना नेता प्रवीण शर्मा ने बताया अग्रवाल गौशाला के मुख्य गेट के आगे बने वेरका बूथ के पास शुक्रवार शाम करीब चार बजे एक अज्ञात बाइक खड़ी थी। इसके साथ एक बैग भी बंधा हुआ था। बूथ के आसपास से गुजरने वाले लोगों ने बाइक से बंधे बैग से टिकटिक की आवाज सुनाई देने पर मामले संबंधी गौशाला प्रबंधकाें को सूचना दी तो उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया।

jagran

पुलिस ने नाकाबंदी कर चलाया तलाशी अभियान

विस्फोटक सामग्री मिलने के बाद पुलिस ने इलाके में सतर्कता बढ़ाते हुए शहर के सभी एंट्री प्वाइंट्स पर नाकेबंदी करके पूछताछ शुरू कर दी है। इसके साथ ही जिले में अलर्ट जारी पुलिस को नाकेबंदी बढ़ाने और सुनसान जगहों की चेकिंग करने के आदेश जारी कर दिए हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

दो दिन से यहीं पड़ा है मोटरसाइकिल

आसपास के लोगों ने बताया कि यह मोटरराइकिल दो दिन से ही यहीं पड़ा है। शुक्रवार को लोगों को इस पर टंगे बैग से कुछ आवाज सुनाई दी तो उनका ध्यान इस तरफ गया। पुलिस को इस मामले में किसी लोकल व्यक्ति के शामिल होने का शक है। इसके चलते पुलिस हर एंगल से मामले की जांच में जुटी है।

बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए चुनी गोशाला

आम दिनों में जहां इस जगह आवाजाही कम रहती है, वहीं चुनाव के दिनों में रोड शो के लिए यह जगह हर पालिटिकल पार्टी के लिए पहली पसंद है। वीरवार को इसी इलाके के आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी भगवंत मान और शुक्रवार को शिअद प्रत्याशी सुरजीत सिंह रखड़ा का रोड शो निकला था।

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement