नई दिल्ली, NOI : ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर क्राइम सीरीज का जबरदस्त बोलबाला है। तकरीबन हर प्लेटफॉर्म पर एक से बढ़कर एक क्राइम सीरीज मौजूद हैं, जिनमें इंडस्ट्री के कई बेहतरीन कलाकारों ने अहम किरदार निभाये हैं।

सोनी-लिव पर भी कुछ बेहतरीन क्राइम सीरीज मौजूद हैं, जिनमें से एक अनदेखी है, जिसका दूसरा सीजन अब आने वाला है। प्लेटफॉर्म ने इसकी रिलीज डेट का एलान ट्रेलर के साथ कर दिया है। दूसरे सीजन में अटवाल और उनके विरोधी पूरी ताकत के साथ बदला लेने के लिए लौट आये हैं। दूसरे सीजन का निर्देशन आशीष आर शुक्ला ने किया है, जबकि निर्माता अप्लॉज एंटरटेनमेंट और बनिजय एशिया हैं। 

अनदेखी का पहला सीजन 2020 में आया था और इसका निर्देशन भी आशीष आर शुक्ला ने ही किया था। पहले सीजन में 10 एपिसोड्स थे और क्लाइमैक्स एक अहम प्वाइंट पर पहुंच गयी थी। पहले सीजन के क्लाइमैक्स में देखा गया कि तेजी (आंचल सिंह) गंभीर रूप से जख्मी कोयल (अपेक्षा पोरवाल) को रिंकू (सूर्य शर्मा) से बचाने की कोशिश कर रही है।

दूसरे सीजन में पोरवाल के किरदार के साथ बदलते हालात को एक्सप्लोर किया गया है। ट्रेलर में म्यांग चांग, नंदीश संधू और तेज सप्रू जैसे नये चेहरे भी नजर आ रहे हैं। शो में दिब्येंदु भट्टाचार्य डीएसपी घोष के किरदार में नजर आएंगे। इनके अलावा हर्ष छाया और अंकुर राठी भी अहम किरदारों में नजर आएंगे। अनदेखी 2 सोनी-लिव पर 4 मार्च को स्ट्रीम किया जाएगा।



इस साल कुछ और बेहतरीन क्राइम सीरीज रिलीज के लिए तैयार हैं। इनमें से एक 4 मार्च को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर आ रही अजय देवगन की डिजिटल डेब्यू वेब सीरीज रूद्र- द ऐज ऑफ डार्कनेस है। इस सीरीज में अजय एक अंडर कवर पुलिस ऑफिसर के किरदार में नजर आने वाले हैं। इस सीरीज का निर्देशन राजेश मापूसकर ने किया है |

नेटफ्लिक्स ने कुछ दिनों पहले राज एंड डीके निर्देशित क्राइम सीरीज गंस एंड गुलाब्स का एलान किया, जिसमें राजकुमार राव लीड रोल में हैं। जी5 की चर्चित क्राइम वेब सीरीज अभय का तीसरा सीजन भी पाइपलाइन में है। केन घोष निर्देशित अभय 3 की स्टार कास्ट को दिव्या अग्रवाल और तनुज विरवानी ने ज्वाइन किया है।

इसके अलावा नेटफ्लिक्स पर शी और दिल्ली क्राइम के भी दूसरे सीजन इस साल आने वाले हैं। एमएक्स प्लेयर पर आश्रम के दो चैप्टर्स के बाद अब दूसरा सीजन आने वाला है। इस सीरीज में बॉबी देओल बाबा निराला के किरदार में नजर आते हैं। 

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement