45 मिनट में आपके घर पहुंचेगी ग्रोसरी, Flipkart ने शुरू की Quick Delivery Service; जानें कितने शहरों में है ये सर्विस
फ्लिपकार्ट क्विक डिलीवरी सर्विस को फिलहाल बेंगलुरू में शुरू किया गया है। अगले महीने से यह सर्विस कई ज्यादा शहरों में उपलब्ध होगी। फ्लिपकार्ट ने यह सर्विस को तब लॉन्च किया है, जब ब्लिंकिट, जेप्टो, स्विगी और डूंजो जैसी दूसरी ई-कॉमर्स कंपनियां 15-20 मिनट में कस्टमर्स को ग्रॉसरी आइटम्स की डिलीवरी कर रही हैं।
200 शहरों में लॉन्च करने की प्लानिंग
फ्लिपकार्ट के सीईओ कल्याण कृष्णमूर्ति ने कहा कि वो कस्टमर्स को क्वालिटी सर्विस देना चाहते हैं। इस वजह से कंपनी ने 45 मिनट और 90 मिनट क्विक डिलीवरी सर्विस को पेश किया है। 90 मिनट में डिलीवरी सर्विस फिलहाल 14 शहरों में उपलब्ध है। Flipkart Quick Delivery Service को 200 शहरों में लॉन्च करने की प्लानिंग कर रहा है। उन्होंने आगे कहा- उन्हें नहीं लगता है कि 15 से 20 मिनट की डिलीवरी एक सही लॉन्ग टर्म कस्टमर मॉडल है।
फ्लिपकार्ट क्विक सर्विस को पिछले साल लॉन्च किया गया था। इसमें कस्टमर्स को 2000 से ज्यादा प्रोडक्ट्स अलग-अलग कैटेगरी में जैसे ग्रॉसरी, फ्रेश प्रॉडक्ट्स, डेयरी, मीट, मोबाइल फोन, एक्सेसरीज, स्टेशनरी आइटम्स और होम एक्सेसरीज उपलब्ध कराया गया था। कस्टमर्स प्रोडक्ट को सेलेक्ट करके अगले 90 मिनट या 2 घंटे डिलीवरी के लिए स्लॉट बुक कर सकते हैं।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments