PM Narendra Modi का सिद्धार्थनगर दौरा टला, जानें- ऐन वक्त पर क्यों रद हुआ पीएम का कार्यक्रम
सिद्धार्थनगर, NOI : PM Narendra Modi visit to Siddharthnagar postponed: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सिद्धार्थनगर में प्रस्तावित 30 जुलाई का कार्यक्रम स्थगित हो गया है। पीएम मोदी अब मेडिकल कालेज के नेशनल मेडिकल कमीशन के निरीक्षण और मान्यता मिलने के बाद इसका लोकार्पण करेंगे। इसकी तिथि बाद में तय की जाएगी।
सीएम ने लिया तैयारियों का जायजा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय सिद्धार्थनगर का निरीक्षण किया। मेडिकल कालेज के नक्शा का अवलोकन किया और दूसरी मंजिल पर पर स्थित कक्षों का निरीक्षण किया। उसके बाद कालेज परिसर में ही स्वास्थ्य मंत्री जयप्रताप सिंह, बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी और विधायकों के साथ पीएम के प्रतावित यात्रा को लेकर चर्चा की। पत्रकारों से बातचीत करते हुए सीएम योगी ने कहा कि सरकार ‘वन डिस्ट्रिक्ट वन मेडिकल कॉलेज’ की नीति पर तेजी से कार्य कर रही है।
बाद में होगी नई तिथि की घोषणा
सीएम ने पीएम के कार्यक्रम के लिए किसी तिथि की घोषणा नहीं की है। इससे प्रधानमंत्री का कार्यक्रम कुछ दिन आगे के लिए खिसक सकता है। समीक्षा बैठक में भी उन्होंने जनप्रतिनिधियों के सामने समय को लेकर चर्चा की है। सीएम के जाने के बाद जिलाधिकारी दीपक मीना ने जागरण को बताया कि प्रधानमंत्री का कार्यक्रम कुछ दिनों के लिए स्थगित हो गया है। इंडियन मेडिकल काउंसिल से सहमति मिलने के बाद लोकार्पण का कार्यक्रम होगा। इसके पहले पत्रकारों को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि सिद्धार्थनगर, देवरिया, एटा, फतेहपुर, गाजीपुर, हरदोई, जौनपुर, मिर्जापुर, प्रतापगढ़ में मेडिकल कालेज बनकर तैयार हो गया है। माधव बाबू के नाम से यहां का मेडिकल कालेज होगा। अन्य जिलों के मेडिकल कालेजों का भी नामकरण किया गया है।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments