OnePlus TV Y1S और OnePlus TV Y1S Edge विविड डिस्प्ले और लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से है लैस, आज से सेल के लिए है उपलब्ध
OnePlus ने स्मार्ट टीवी सेगमेंट में 2019 में कदम रखा था, तब से ही ब्रांड को इस सेगमेंट में कस्टमर्स की तरफ से सकारात्मक प्रतिक्रिया देखने को मिला और टॉप पांच ब्रांडों में अपना स्थान बनाने में कामयाब भी रहा। OnePlus TV Y1S और OnePlus TV Y1S Edge के लॉन्च के बाद OnePlus ब्रांड के प्रति कस्टमर्स अपने भरोसे को और मजबूत करेंगे।
दोनों टीवी का शानदार व्यूइंग एक्सपीरियंस और हाई क्वालिटी हार्डवेयर आपको प्रभावित करेगा और 'बर्डनलेस यूजर एक्सपीरियंस' देगा, जो कंपनी की फिलॉसफी भी है। बता दें कि इसका सिग्नेचर बेजल-लेस डिजाइन बाउंडलेस व्यूइंग एक्सपीरियंस देने में मदद करता है। OnePlus TV Y1S Edge में नीचे के बेजल पर एक मैटेलिक कोटिंग भी है, जो एक अनोखा शिमर टच प्रदान करता है।
आइए फीचर्स के बारे में विस्तार से जानते हैं -
बेहतर व्यूइंग एक्सपीरियंस के लिए विविड डिस्प्ले
OnePlus TV Y1S और OnePlus TV Y1S Edge एडवांस फीचर्स से लैस है। दो टीवी एडवांस गामा इंजन फीचर के साथ रीयल-टाइम इमेज क्वालिटी ऑप्टिमाइजेशन की सुविधा प्रदान करता है। यह डायनामिक कंट्रास्ट और वाइब्रेंट कलर के साथ अल्ट्रा-क्लियर कॉन्टेंट दिखाने के लिए विजुअल को स्मार्ट ट्यून करता है। बेहतर व्यूइंग एक्सपीरियंस के लिए दोनों स्मार्ट टीवी के 43 इंच वेरिएंट में फुल HD डिस्प्ले है, जबकि 32 इंच वेरिएंट में HD डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा HDR10+, HDR10, साथ ही HLG फॉर्मेट का सपोर्ट भी दिया गया है। दोनों टीवी को इस तरह से बनाया गया है कि यूजर्स को स्मूथ, क्लियर और इमर्सिव व्यूइंग अनुभव मिल सके। वैसे OnePlus TV Y1S Edge में देखने वालों की आंखों का भी पूरा ख्याल रखा गया है। यह टीवी TÜV Rheinland सर्टिफिकेशन के साथ आता है, जो यह सुनिश्चित करता है कि आपकी आंखें सुरक्षित रहें और ब्लू लाइट इमिशन को कम करके आंखों की थकान से राहत मिले।
इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT) कनेक्टिविटी के साथ स्मार्ट टीवी एक्सपीरियंस
इंटरनेट से जुड़े उपकरण का इस्तेमाल तेजी से बढ़ता जा रहा है और स्मार्ट टीवी उसमें महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है। OnePlus TV Y1S और OnePlus TV Y1S Edge इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT) कनेक्टिविटी के साथ यूजर्स को स्मार्ट टीवी एक्सपीरियंस देता है। विश्वसनीय और सुरक्षित एंड्रॉयड टीवी 11.0 प्लेटफॉर्म द्वारा संचालित, दोनों टीवी होम एंटरटेनमेंट के स्मार्ट हब के रूप में काम करते हैं। इसमें आप यूजर्स गेमिंग का शानदार एक्सपीरियंस लेने के लिए खास ALLM फीचर (ऑटो लो लेटेंसी मोड) को एक्टिव कर सकते हैं।
यूजर्स Google असिस्टेंट के फीचर का इस्तेमाल करके अपने नए OnePlus टीवी को भी नियंत्रित कर सकते हैं। यह आपको स्मार्ट मैनेजर फीचर भी प्रदान करता है, जो एक स्मार्ट और लंबे समय तक चलने वाले स्मार्ट टीवी के लिए कई एन्हांसमेंट प्रदान करता है, जिसमें यूजर्स टीवी की सिस्टम स्पीड को तेज कर सकते हैं, स्टोरेज स्पेस को जल्दी से खाली कर सकते हैं, और भी बहुत कुछ कर सकते हैं। अपने कई कार्यों में, स्मार्ट मैनेजर अपने तरह का पहला रिमोट डायग्नोसिस फीचर देता है, जो दूर से समस्याओं को विश्वसनीय रूप से पहचानने और सॉल्यूशन का स्मार्ट तरीका प्रदान करता है। इससे यह फायदा होगा कि दूर बैठी OnePlus की सर्विस टीम टीवी में आई समस्याओं को दूर करने के लिए टीवी को एक्सेस कर सकती है। इससे यूजर्स घर बैठे अपनी सुविधा के हिसाब से OnePlus की सर्विस ले सकते हैं |
टीवी के स्मार्ट फीचर्स इकोसिस्टम को तैयार करने में करे मदद
OnePlus TV Y1S और OnePlus TV Y1S Edge घर में इकोसिस्टम को तैयार करने में मदद करते हैं। आप दोनों टीवी को किसी भी OnePlus Buds डिवाइस के साथ कनेक्ट कर सकते हैं। यह आसानी से डिवाइस को कनेक्ट कर देता है और यूजर्स को शानदार ऑडियो एक्सपीरियंस मिलता है। इससे यूजर्स बिना किसी बाधा के अकेले कॉन्टेंट का मजा ले सकते हैं। इसके अलावा इन दोनों टीवी के साथ आप OnePlus Watch को भी सिंगल क्लिक पर कनेक्ट कर सकते हैं। इस तरह आप अपने स्मार्टवॉच से टीवी को ऑन-ऑफ कर पाएंगे। और जब आप टीवी देखते-देखते सो जाएंगे, तो स्मार्ट स्लीप कंट्रोल फीचर आपके टीवी को अपने आप बंद कर देगा। OnePlus Watch के जरिए आप कॉन्टेंट को अपनी कलाई पर स्क्रॉल कर सकते हैं, टीवी के वॉल्यूम को कंट्रोल कर सकते हैं, साथ ही और भी सेटिंग कर सकते हैं।
OnePlus Connect 2.0 ऐप
OnePlus TV Y1S और OnePlus TV Y1S Edge में और भी कई शानदार और स्मार्ट फीचर्स दिए गए हैं। इसके लिए आपको OnePlus Connect 2.0 ऐप अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड करना होगा। इसके बाद आपका स्मार्टफोन आपके टीवी का रिमोट कंट्रोल बन जाएगा। खास बात यह है कि आप OnePlus Connect फीचर्स को बिना किसी डाटा और Wi-Fi कनेक्शन के भी इस्तेमाल कर सकते हैं। OnePlus Connect 2.0 कई तरह के बेहतरीन फीचर्स के साथ आता है, जिसमें रिमोट किड्स मोड कंट्रोल, वन-क्लिक क्लीनअप, डाटा के इस्तेमाल को कंट्रोल करने के लिए यूजर मेट्रिक्स मोड आदि दिया गया है। खास बात यह है कि इस टीवी पर आप अपने कॉन्टेंट को स्ट्रीम भी कर सकते हैं।
सिनेमैटिक साउंड के साथ सिंगल बीट और रिदम को एक्सपीरियंस
सिनेमैटिक साउंड एक्सपीरियंस के लिए OnePlus TV Y1S और OnePlus TV Y1S Edge में Dolby Audio की सुविधा दी गई है। इसके जरिए आप अपने फेवरेट शो का बेहतरीन तरीके से आनंद ले पाएंगे। इस फीचर के अलावा, OnePlus TV Y1S अधिकतम 20W आउटपुट के दो फुल रेंज के स्पीकर से लैस है, जबकि OnePlus TV Y1S Edge अधिकतम 24W आउटपुट के दो फुल रेंज के स्पीकर से लैस है, जिससे यूजर्स डिटेल्स के साथ सिंगल बीट और रिदम को एक्सपीरियंस कर सकते हैं।
OnePlus TV Y1S और OnePlus TV Y1S Edge में आप OxygenPlay 2.0 की मदद से अंतरराष्ट्रीय और क्षेत्रीय कॉन्टेंट का आनंद भी ले सकते हैं। यह कॉन्टेंट का एक विस्तृत रेंज प्रदान करता है। यह यूजर्स को अपने नए OnePlus TV पर प्रमुख कॉन्टेंट पार्टनर के कॉन्टेंट को आसानी से एक्सेस करने की सुविधा देता है।
0 Comments
No Comments