Patanjali Jobs 2022: पतंजलि आयुर्वेद में निकली हजारों नौकरियां, स्नातक उम्मीदवार ऐसे करें आवेदन
पतंजलि भर्ती 2022: रिक्तियों के विवरण
पतंजलि आयुर्वेद द्वारा विभिन्न डिविजन में भर्ती के लिए जारी विज्ञापन और आधिकारिक वेबसाइट, patanjaliayurved.org पर जारी विज्ञापन के अनुसार कंपनी द्वारा सेल्स ऑफिसर, एरिया सेल्स मैनेजर, डीएसएम (सेल्स मैन) और टेरिट्री सेल्स इंचार्ज के हजारों पदों के लिए उम्मीदवारों की नियुक्ति की जानी है।
पतंजलि भर्ती 2022: योग्यता
पतंजलि आयुर्वेद के विज्ञापनो के अनुसार फूड प्रोडक्ट्स वर्टिकल में सेल्स ऑफिसर पद के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या किसी अन्य उच्च शिक्षा संस्थान से किसी भी विषय में कम से कम स्नातक डिग्री उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही, उम्मीदवारों के पास 4-5 वर्ष का सेल्स का अनुभव होना चाहिए, जिसमें से कम से कम 3 वर्ष किसी स्थापित/अग्रणी एफएमसीजी कंपनी में कार्यानुभव होना चाहिए। इसी प्रकार, एरिया सेल्स मैनेजर के लिए उम्मीदवारों को स्नातक के साथ 8 वर्ष का अनुभव, जिसमें कम से कम 5 वर्ष का किसी स्थापित/अग्रणी एफएमसीजी कंपनी में कार्यानुभव होना चाहिए।
बात करें हर्बल कॉस्मेटिक्स डिविजन की तो सेल्स ऑफिसर के लिए स्नातक और 5 वर्ष का अनुभव चाहिए, जिसमें 3 वर्ष स्थापित/अग्रणी में होना चाहिए। उम्मीदवारों की 25 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए। वहीं, डीएसएम (सेल्स मैन) के लिए स्नातक और आयु 25 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए। साथ ही, स्थापित/अग्रणी एफएमसीजी कंपनी में 2-3 वर्ष का कार्यानुभव होना चाहिए।
पतंजलि आयुर्वेद में टेरिट्री सेल्स मैनेजर पद के लिए उम्मीदवारों को स्नातक के साथ ग्रामीण बाजारों में सेल्स का 3-4 वर्ष का अनुभव होना चाहिए, जिसमें से कम से कम 2 वर्ष स्थापित/अग्रणी एफएमसीजी कंपनी का कार्यानुभव होना चाहिए। साथ ही, उम्मीदवारों के पास अपना स्मार्टफोन और टू-व्हीलर होना चाहिए।
ऐसे करें आवेदन
पतंजलि आयुर्वेद में सेल्स पदों की हजारों नौकरियों के लिए उम्मीदवार विभिन्न डिविजन/वर्टिकल के अनुसार जारी की गई ईमेल आइडी अपना बॉयोडाटा भेज सकते हैं। फूड वर्टिकल के लिए ईमेल आइडी – foodsales@patanjaliayurved .org और हर्बल कॉस्मेटिक्स डिविजन के लिए ईमेल आइडी – patanjaliherbalcosmetics@ patanjaliayurved .org पर आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी की आधिकारिक वेबसाइट, patanjaliayurved.org पर जाएं।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments