लखनऊ, NOI : एशिया के सबसे बड़े परीक्षा संस्थान उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी यूपी बोर्ड ने करीब दो वर्ष बाद हाई स्कूल तथा इंटर की परीक्षा कराने की तैयारी कर ली है। कोरोना वायरस संक्रमण के कारण बीते दो वर्ष परीक्षा नहीं हो सकी और छात्र-छात्राओं को अगली कक्षाओं में प्रोन्नत किया गया। यूपी बोर्ड ने इस बार परीक्षा कराने की तैयारी कर ली है। कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर सतर्क बोर्ड ने बीते वर्ष की तुलना में इस बार 107 परीक्षा केन्द्र को बढ़ाया है, जिससे कोविड प्रोटाकाल का पालन भी हो सके।

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के कारण भले ही अभी उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) ने बोर्ड परीक्षा की तारीख तो घोषित नहीं की है, लेकिन परीक्षा केन्द्रों को फाइनल कर दिया है। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की वर्ष 2022 की बोर्ड परीक्षा 8373 केन्द्रों पर कराई जाएगी। इससे पहले प्रस्तावित 8266 केन्द्रों की तुलना में जिलों की आवश्यकता को देखते हुए बोर्ड ने 107 परीक्षा केन्द्र बढ़ा दिए हैं। इन केन्द्रों को अनुमोदन देने के साथ यूपी बोर्ड ने परीक्षा केन्द्रों की सूची भी वेबसाइट पर अपलोड कर दी है। इस परीक्षा बार की परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए कुल 51,75,583 परीक्षार्थियों ने फार्म भरा है, जिसमें हाईस्कूल के 27,83,742 और इंटरमीडिएट के 23,91,841 छात्र-छात्राएं हैं।

माध्यमिक शिक्षा परिषद ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की दस मार्च को होने वाली मतगणना तथा सरकार के गठन के बाद बोर्ड परीक्षा कराने की तैयारी तेज कर दी है। यूपी बोर्ड के सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने बताया कि इस बार केन्द्र निर्धारण में विशेष तौर पर इसका भी ध्यान रखा गया है कि कोविड महामारी के दौर में परीक्षार्थियों को दूर न जाना पड़े। अधिक धारण क्षमता वाले विद्यालयों को केन्द्र बनाने में प्राथमिकता दी गई है। केन्द्र की संख्या अधिक होने पर अधिक मैनपावर की जरूरत होती है। केन्द्र कम होने पर व्यवस्थाओं का संचालन बेहतर ढंग से किया जा सकेगा। इसके साथ बोर्ड सभी परीक्षा केन्द्र फाइनल करने के साथ इस बार भी नकलविहीन परीक्षा कराने के लिए कक्ष निरीक्षकों की सूची भी तैयार कर रहा है। बोर्ड ने सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने बताया कि पहले के वर्षों की तुलना में इस बार भले ही परीक्षा केन्द्र कम बनाए गए हैं, लेकिन बीते वर्ष की अपेक्षा कुछ अधिक ही हैं। यूपी बोर्ड अब प्रायोगिक परीक्षा की तैयारी के साथ प्रश्नपत्र और उत्तर पुस्तिका की छपाई का कार्य भी तेजी से पूरा कर रहा है। यूपी बोर्ड, परीक्षा तिथि और समय सारिणी की घोषणा शासन स्तर से किए जाने के पहले परीक्षा संचालन की तैयारी पूरी कर लेने की दिशा में काम कर रहा है। 

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement