iQoo 9 Pro की कीमत लॉन्च से पहले गलती से हुई लीक, जानिए कब शुरू होगी बिक्री
iQOO 9 Pro 5G के अलावा जिन स्मार्टफोन की लॉन्चिंग होगी, उसमें iQOO 9 और iQOO 9 SE शामिल हैं। iQOO 9 Pro सीरीज का फ्लैगशिप स्मार्टफोन होगा। जबकि iQOO 9 SE सीरीज का सबसे सस्ता स्मार्टफोन होगा। फोन दो कलर ऑप्शन में आएगा।
iQOO 9 Pro 5G के संभावित स्पेसिफिकेशन्स
iQOO 9 सीरीज के स्मार्टफोन को खासतौर पर परफॉर्मेंस के लिए जाना जाता है। iQOO 9 Pro स्मार्टफोन 6.7 इंच E5 एमोलेड 2K 3D कर्व्ड डिस्प्ले दिया जा सकता है। फोन 3D अल्ट्रासोनिक लॉर्ज फिंगरप्रिंट सेंसर सपोर्ट दिया गया है। iQOO 9 Pro स्मार्टफोन में 1500 nits का पीक ब्राइटनेस सपोर्ट दिया जाएगा।
iQOO 9 का कैमरा
iQOO 9 Pro स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका मेन कैमरा 50MP GN5 गिंबल कैमरा सपोर्ट के साथ पेश किया जा सकता है। इसका लेंस ब्रीद टेकिंग मोशन और अल्टीमेट नाइट शूट सपोर्ट के साथ आएगा। इसके अलावा 50MP अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस के साथ आएगा, जो 150 फिशआई सपोर्ट के साथ आएगा। इसके अलावा 16 टेलिफोटो लेंस और पोर्टेट सपोर्ट दिया जा सकता है। प्रोसेसर सपोर्ट के तौर पर फोन में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 1 मौजूद रहेगा।
iQOO 9 की बैटरी
iQOO 9 Pro स्मार्टफोन 4700mAh बैटरी सपोर्ट के साथ आएगा। जो 120W FlashCharge और 50W वायरलेस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा। फोन में इनहैंस LPDDR5 और इनहैंस UFS 3.1 सपोर्ट दिया गया है। फोन में ड्यूल स्टीरियो स्पीकर और 4D Game वाइब्रेशन दिया जाएगा।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments