Ranji Trophy 2022: बेटी को खोने के बाद भी नहीं टूटा ये क्रिकेटर और जड़ दिया शतक
नई दिल्ली, NOI : किसी भी क्रिकेटर के लिए क्रिकेट उनके जीवन में क्या मायने रखता है ये समझना शायद आम लोगों के बस की बात नहीं है। लेकिन आए दिन ऐसी घटना होती है जिससे किसी खिलाड़ी के लिए उसके जीवन में खेल का क्या महत्व है पता चलता है। ऐसी ही घटना बडौदा के रणजी खिलाड़ी विष्णु सोलंकी के साथ हुई जिन्होंने हाल ही में अपनी बेटी को खोया और बावजूद इसके अपनी टीम के लिए मैदान में उतरे
लेकिन विष्णु सोलंकी ने चंडीगढ़ के खिलाफ शानदार शतकीय पारी खेल कर बता दिया कि मुश्किल परिस्थितियों में भी वो क्रिकेट के प्रति समर्पित हैं।
उनके इस शतकीय पारी के दम पर चंडीगढ़ की टीम ने तीसरे दिन खबर लिखे जाने तक 500 से ज्यादा रन बना लिए हैं। 5वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए सोलंकी ने अपनी टीम को दूसरे दिन ही मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया था।
सोलंकी ने 165 गेंदों पर 104 रन की पारी खेली थी जिसमें 12 चौके शामिल थे। सोलंकी के इस बल्लेबाजी की चर्चा हर तरफ इसलिए भी हो रही है क्योंकि किसी भी खिलाड़ी के लिए यह आसान नहीं है कि घर में इतनी बड़ी घटना होने के बाद भी वो इस तरह खेल पाए।
उनकी इस पारी की चर्चा सोशल मीडिया पर खूब हो रही है। सौराष्ट्र के विकेटकीपर बल्लेबाज शेलडन जैक्शन ने ट्विट कर लिखा है कि उनकी नजर में विष्णु सबसे मजबूत खिलाड़ी हैं। 35 साल के जैक्शन ने लिखा है कि विष्णु सोलंकी और उनके परिवार को मेरा सलाम, किसी भी खिलाड़ी के लिए ये आसान नहीं है। विष्णु को शतकीय पारी के लिए शुभकामनाएं और उम्मीद है कि वो ऐसे ही खेलते रहें।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments