Valimai box office collection: 100 करोड़ के क्लब में पहुंची अजीत की 'वलीमई', क्या तोड़ पाएगी पुष्पा का रिकॉर्ड?
पुष्पा को देगी टक्कर?
अजीत स्टारर 'वलीमाई' में हुमा कुरैशी, कार्तिकेय और सुमित्रा भी हैं। गुरुवार 24 फरवरी यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। ऐसे में फिल्म से उम्मीदें काफी बढ़ गईं है। आशा की जा रही है कि ये फिल्म 'पुष्पा' की तरह कमाई का रिकॉर्ड बनाएगी। हालांकि बेहतर होने के बावजूद 'वलीमाई' को पुष्पा के समकक्ष रखना दूर की कौड़ी है।
3 दिन में कमाए 100 करोड़
एक्शन फिल्म 'वलीमई' में अजीत कुमार एक पुलिसवाले की भूमिका में हैं। इस फिल्म का डायरेक्शन एच विनोथ ने किया है। फिल्मी पंडितों का मानना है कि सिनेमा में 50 फीसदी सीटिंग कैपेसिटी के बावजूद 'वलीमाई' पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर बम्पर कमाई कर रही है। इस फिल्म ने अपने पहले ही दिन वर्ल्ड वाइल्ड पर 50 करोड़ से ज्यादा कमाए थे। हालांकि वीकेंड के अंत तक कमाई में गिरावट भी दर्ज की गई।
तोड़ नहीं पाई पुष्पा का तिलिस्म
'वलीमई' में लीड रोल प्ले कर रहीं बॉलीवुड ऐक्ट्रेस हुमा कुरैशी ने फिल्म की कमाई को लेकर एक पोस्ट शेयर किया है। इसमें उन्होंने फिल्म के वर्ल्डवाइड 100 करोड़ रुपए की कमाई की पुष्टि की है। पर जब हम इसकी तुलना पुष्पा से करते हैं तो 'वलीमई' कहीं नहीं दिखती। पुष्पा का तिलिस्म कुछ ऐसा था कि उसने 5 दिन में 170 करोड़ की कमाई कर ली थी। 'वलीमई' के लिए अभी दिल्ली दूर है।
हिन्दी बेल्ट में कमाए 35 लाख
हिन्दी बेल्ट में उम्मीद के बावजूद 'वलीमई' कुछ खास करिश्मा नहीं दिखा पाई। इसके उल्ट अल्लू अर्जुन की पुष्पा आते ही छा गई थी। गुरुवार को अपने ओपनिंग डे पर 'वलीमई' ने हिन्दी में लगभग 20 लाख का कारोबार किया। वहीं शुक्रवार इसके पास पूरा दिन था और बावजूद इसके हिंदी में इसकी कमाई सिर्फ 35 लाख रुपए ही थी।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments