Skoda slavia Launched in India: भारत में आज लॉन्च हुई स्कोडा स्लाविया, जानें कीमत और शानदार फीचर्स ; वीडियो देखें
वेरिएंट के अनुसार कीमत
Model 1.0 TSI (MT) 1.0 TSI (AT)
एक्टिव 10,69,000 लाख रुपये -
एम्बिशन 12,39,000 लाख रुपये 13,59,000 लाख रुपये
स्टाइल 13,99,000 लाख रुपये 15,39,000 लाख रुपये
मैंटेनेंस पैकेज ऑफर
कंपनी ने इस कार के लॉन्च से पहले पर एक स्पेशल ऑफर दिया है, जिसके तहत आपको स्कोडा कंपनी चार साल का मेंटेनेंस पैकेज ऑफर करेगी। इस पैकेज में स्लाविया की मैंटेनेंस कॉस्ट सिर्फ 0.46 पैसे/किमी होगी। पैकेज में स्पेयर पार्ट्स की लागत, इंजन तेल की लागत और लेबर कॉस्ट शामिल किया गया है। इस पैकेज की कीमत 24,999 रुपये रखी गई है।
लॉन्चिंग के पहले मिला जबरदस्त रिस्पॉन्स
2022 Skoda Slavia को लॉन्चिंग के पहले ही जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला। फरवरी में सेडान अपने आधिकारिक लॉन्च से पहले ही देश भर के विभिन्न डीलरशिप पर पहुंचना शुरू कर दिया था। Skoda Slavia की कीमतों की घोषणा होने और लॉन्चिंग से पहले ही 4 हजार कारों को बुकिंग मिल चुकी थी। सबसे खास बात ये है कि किसी ग्राहक ने अपनी बुकिंग कैंसिल नहीं की है।
इंटीरियर
Skoda Slavia के इंटीरियर को कंफर्ट और फीचर्स को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है, जो देखने में काफी आकर्षक है। सर्कुलर एसी वेंट्स, लेयर्ड डैश, टू स्पोक स्टीयरिंग व्हील, डोर में एक्सेंट और सेंटर कंसोल और गियर लीवर की बढ़िया क्वालिटी Slavia को इससे ऊपर के कई सेगमेंट में एक बेहतर कार के रूप में एहसास कराते हैं। इसके टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम का इस्तेमाल करके आपको सुखद एहसास होगा।
सेफ्टी फीटर्स
Skoda Slavia में सुरक्षा के लिए कई सारे फीचर्स दिए गए हैं। इंजन कंट्रोल यूनिट, स्टीयरिंग, सस्पेंशन, टायर्स या फिर ब्रेक सिस्टम आपको दुर्घटना से दूर रखते हैं और अगर कुछ अनहोनी होती है, तब नुकसान को कम करते हैं। टायर प्रेशर मॉनिटरिंग, ऑटोमेटिक हेडलाइट्स और रेन-सेंसिंग वाइपर के साथ यह कार हर मौसम में आपकी सुरक्षा को सुनिश्चित करती है और आपको ड्राइव के दौरान बेहतर विजिब्लिटी और कंट्रोल प्रदान करती है।
इंजन
इंजन की बात करें तो, SLAVIA 1.0 TSI में 3-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 115 पीएसकी पॉवर और 178 एनएम की पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। स्लाविया 1.0 टीएसआई 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन की पेशकश करेगा।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments