नई दिल्ली, NOI : कंगना रनोट का मच अवेटेड शो 'लॉकअप (Lock Upp)' ने अपना आगाज कर दिया है और रविवार को शो का ग्रैंड प्रीमियर हुआ। जिसकी कई सारी क्लिप्स भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इनमें से एक वीडियो में शो की कंटेस्टेंट पायल रोहतागी और होस्ट कंगना रनोट के बीच तीखी बहस होते भी दिखी। पायल ने कंगना के गंगूबाई(Gangubai Kathiawadi) काठियावाड़ी को टारगेट करने पर सवाल उठाएं और उन पर कई गंभीर आरोप भी लगाए।

शो के मेकर्स ने लॉकअप के प्रीमियर एपिसोड का एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें कंगना और पायल बहस करती नजर आ रही हैं। शो के कॉन्सेप्ट के अनुसार पायल पर आरोप है कि वह पब्लिसिटी के लिए कॉन्ट्रोवर्शी क्रिएट करती हैं। इस पर पायल ने जवाब देते हुए बचाव में कंगना का उदाहरण देने की कोशिश की। जिसपर कंगना भड़क गईं। कंगना ने उन्हें रोकते हुए कहा- 'आप मेरे अनुभवों के पीछे मत पढ़िए।'  इस पर पायल ने कहा कि 'मै सिर्फ आपका उदाहरण दे रही हूं।' कंगना ने जवाब दिया, 'आप सब की बात करेंगी लेकिन अपनी बात नही करेंगी। आप अपनी कंट्रोवर्शी क्रिएट करिए।'

इस पर पायल ने जवाब दिया कि 'आप भी तो आलिया भट्ट का नाम लेती हैं। गंगूबाई की बात करती हैं, क्या ये आपकी कंट्रोवर्शी है?' पायल की बात सुनकर कंगना कुछ देर के लिए शांत हो जाती है और कहती हैं 'आपने अपने आरोप को साबित कर दिया है।'

आपको बता दें कि हाल ही में कंगना ने बिना नाम लिया आलिया की फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' पर हमला किया था और इसे फ्लॉप बताया था। हालांकि फिल्म रिलीज के बाद कंगना के सुर बदल गए और उन्होंने आलिया की तारीफ की |

शो 'लॉकअप' के फॉरमेंट के अनुसार सभी कंटेस्टंट को 72 दिनों तक जेल में रखा जाएगा। इस शो को 24x7 स्ट्रीम किया जाएगा। शो में पायल रोहतगी के अलावा सारा खान, निशा रावल, मुनव्वर फारूकी, करणवीर बोहरा, पूनम पांडे, बबीता फोगाट, सायशा शिंदे, तहसीन पूनावाला, सुनील पाल चक्रपाणि, शिवम शर्मा और अंजलि अरोड़ा शामिल हैं। वहीं लॉकअप' कंगना का ओटीटी प्लेटफॉर्म पर डेब्यू शो है।  

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement