Weather Update: मौसम ले रहा करवट, उत्तर भारत के इन हिस्सों में बारिश की संभावना
राजस्थान में बारिश होने की संभावना
मौसम विभाग के मुताबिक, आज राजस्थान के बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, चूरु, नागौर, सीकर तथा झुंझुनू जिलों के कुछ भागों में दोपहर के बाद बारिश हो सकती है। जयपुर का न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रह सकता है।
इन इलाकों में बारिश की संभावना
दक्षिण-पूर्वी बंगाल की खाड़ी और दक्षिण अंडमान सागर के ऊपर निम्न दबाव का क्षेत्र बन गया है। जिसके चलते अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के दक्षिणी हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो रही है। इसके अलावा आज उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में आने वाले दिनों में बारिश होने की संभावना है।
जानें- दिल्ली में आज कैसा रहेगा मौसम
राजधानी दिल्ली में भी आज बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक, आज दिल्ली में पूरे दिन बादल छाए रहेंगे और कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है। दिल्ली का आज न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। दिल्ली की हवा की गुणवत्ता यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) अब मध्यम कैटेगरी में बनी हुई है। सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के अनुसार, 2 मार्च को सुबह करीब 9 बजे औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 145 दर्ज किया गया जो 'मध्यम' श्रेणी में आता है।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments