नई दिल्‍ली, NOI : PSU Bank केनरा बैंक (Canara Bank) ने विभिन्न मैच्‍योरिटी की सावधि जमाओं (Fixed deposit) पर ब्याज दरों में 25 आधार अंकों तक की बढ़ोतरी की है। केनरा बैंक ने कहा कि संशोधित दरें 1 मार्च, 2022 से प्रभावी हो गई हैं। इसमें कहा गया है कि 1 साल के लिए FD पर ब्याज दर को बढ़ाकर 5.1 प्रतिशत कर दिया गया है जबकि एक-दो साल के लिए इसे 5 प्रतिशत से बढ़ाकर 5.15 प्रतिशत कर दिया गया है।

इसमें कहा गया है कि 2-3 साल के बीच की एफडी पर 5.20 फीसदी और 3-5 साल के लिए 5.45 फीसदी की ब्याज दर पहले के 5.25 फीसदी की दर से ली जाएगी। इसमें कहा गया है कि 5-10 साल के सावधि जमा स्लैब के लिए अधिकतम 25 आधार अंकों की बढ़ोतरी 5.5 प्रतिशत की गई है। वरिष्ठ नागरिक (Senior Citizen) सभी वर्गों में 50 आधार अंक ज्‍यादा पाएंगे।

बता दें कि इससे पहले Bank of Baroda ने भी ब्‍याज दर बढ़ाई थी। बैंक ऑफ बड़ौदा ने 25 फरवरी, 2022 को अलग-अलग FD पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी की थी। 1 साल में मैच्योर होने वाली FD पर अब 4.90 फीसद के बजाय 5 फीसद ब्याज मिलेगा। BoB सावधि जमा 1 साल से 2 साल में मैच्‍योर होने पर ग्राहक को 5.10 प्रतिशत ब्याज दर मिलेगी।

BoB FD पर नई ब्याज दरें

7 से 14 दिन - 2.8 प्रतिशत

15 से 45 दिन - 2.8 प्रतिशत

46 से 90 दिन - 3.7 प्रतिशत

91 से 180 दिन - 3.7 प्रतिशत

181 से 270 दिन - 4.3 प्रतिशत

271 दिन और उससे अधिक और 1 वर्ष से कम - 4.4 प्रतिशत

1 वर्ष - 5 प्रतिशत

1 वर्ष से ऊपर 400 दिन - 5.1 प्रतिशत

400 दिन से अधिक और 2 वर्ष तक - 5.1 प्रतिशत

2 वर्ष से अधिक और 3 वर्ष तक - 5.1 प्रतिशत

3 वर्ष से अधिक और 5 वर्ष तक - 5.25 प्रतिशत

5 वर्ष से अधिक और 10 वर्ष तक - 5.25 प्रतिशत (Pti input के साथ)

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement