WB Municipal Election Result 2022: बंगाल में नगरपालिकाओं के चुनाव में भी तृणमूल का परचम, बड़ी जीत की ओर ममता की पार्टी
LIVE:
दक्षिण दिनाजपुर जिला
बालुरघाट नपा
25 सीटों में 16 पर तृणमूल विजयी
दक्षिण दिनाजपुर जिला
गंगारामपुर नपा
18 सीटों में 18 पर तृणमूल विजयी
पुरुलिया नगर पालिका चुनाव में तृणमूल कांग्रेस आगे है वार्ड नंबर 1, 3,4,5,7,8,9,16,17,18,19,20,2122, 23,
भाजपा आगे है वार्ड नंबर 2,13,
कांग्रेस आगे है वार्ड नंबर 13 में, निर्दलीय प्रत्याशी वार्ड नंबर 6,12 नंबर में आगे है।
वार्ड नंबर 11, का काउंटिंग जारी
कूचबिहार जिला के माथाभांगा नपा के 12 सीटों में 12 सीटों पर तृणमूल की जीत
घाटाल व कांथी नगरपालिकाओं पर तृणमूल कांग्रेस ने जमाया कब्जा
तृणमूल कांग्रेस ने डायमंड हार्बर नगरपालिका भी जीती।
झारग्राम नगरपालिका में भी बोर्ड बनाएगी तृणमूल कांग्रेस।
उत्तर दिनाजपुर जिला
कालियागंज नगरपालिका
तृणमूल - 10
भाजपा - 6
निर्दलीय - 1
कूचबिहार जिला
मेखलीगंज नपा
सभी 11सीटों पर तृणमूल विजयी
गौरतलब है कि बंगाल के 19 जिलों में 107 मतगणना केंद्रों पर पुलिस के पहरे में वोटों की गिनती चल रही है। कुल 8,160 प्रत्याशियों की सियासी किस्मत का फैसला हो रहा है, जिनमें तृणमूल कांग्रेस के 2,258 भाजपा के 2,021 माकपा के 1,588, कांग्रेस के 965, निर्दलीय 843, फारवर्ड ब्लाक के 117, आरएसपी के 76, बसपा के 30, भाकपा के 99 एनसीपी के दो और अन्य 161 प्रत्याशी हैं। मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू हुई थी।
पश्चिम बंगाल में 27 फरवरी को हुए 107 नगर पालिकाओं के चुनाव के लिए वोटों की गिनती सुबह 8:00 बजे से जारी है। ताजा अपडेट के अनुसार मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) फिर आगे चल रही है। शुरूआती रुझान से साफ लग रहा है कि टीएमसी एक बार फिर प्रचंड बहुमत के साथ निकाय चुनाव में भी जीत की ओर बढ़ रही है। ज्यादातर वार्डों में तृणमूल के उम्मीदवार ही आगे चल रहे हैं। माना जा रहा है कि सुबह 11:00 बजे तक नतीजे स्पष्ट हो जाएंगे। कुल 8057 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला हो होना है। 108 नगर पालिकाओं में 2,171 पार्षदों का चुनाव करने के लिए 95 लाख से अधिक मतदाताओं ने भाग लिया है। 108 नगर निकाय में से सैंथिया नगरपालिका पर पहले ही तृणमूल कांग्रेस निर्विरोध जीत चुकी है। ऐसे में 107 नगर निकाय पर मतगणना हो रही है। राज्य के विभिन्न हिस्सों से हिंसा की कई घटनाओं के बावजूद 78 प्रतिशत से अधिक मतदान दर्ज किया गया गया था। वहीं, राज्य में मुख्य विपक्षी भाजपा चुनाव में हिंसा व भारी धांधली का आरोप लगाते हुए सभी 108 नगर पालिकाओं में फिर से मतदान की मांग कर रही है। भाजपा पहले ही राज्य चुनाव आयोग से संपर्क कर दिनहाटा सहित सभी 108 नगरपालिकाओं में चुनाव रद करने और पुन: मतदान की मांग कर चुकी है |
मालूम हो कि बंगाल की 108 नगरपालिकाओं (नपा) के चुनाव के नतीजे [आज] बुधवार को घोषित होंगे। सूबे के 19 जिलों में कुल 107 मतगणना केंद्रों पर पुलिस के पहरे में वोटों की गिनती होगी। 8,160 प्रत्याशियों की सियासी किस्मत का फैसला होने वाला है, जिनमें तृणमूल कांग्रेस के 2,258, भाजपा के 2,021, माकपा के 1,588, कांग्रेस के 965, निर्दलीय 843, फारवर्ड ब्लाक के 117, आरएसपी के 76, बसपा के 30, भाकपा के 99, एनसीपी के दो और अन्य 161 प्रत्याशी हैं। अलीपुरदुआर में दो, बांकुड़ा में तीन, बीरभूम में पांच, कूचबिहार में पांच, दक्षिण दिनाजपुर में दो, दार्जिलिंग में एक, हुगली में 12, हावड़ा में एक, जलपाईगुड़ी में तीन, झारग्राम में एक, मालदा में दो, मुर्शिदाबाद में सात, नदिया में 10, उत्तर 24 परगना में 25, पश्चिम मेदिनीपुर में सात, पूर्व बर्धमान में छह, पश्चिम मेदिनीपुर में तीन, पुरुलिया में तीन, दक्षिण 24 परगना में छह और उत्तर दिनाजपुर में तीन मतगणना केंद्रों पर वोटों की गिनती होगी। मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू हो गई है । 108 नपा में कुल मिलाकर 2,276 वार्ड हैं। इस बीच श्रीरामपुर के 25 व दक्षिण दमदम के 33 नंबर वार्ड में मंगलवार को पुनर्मतदान भी हुआ |
कांथी नपा चुनाव के वोटों की गिनती पर रोक लगाने से हाई कोर्ट का इन्कार
मालूम हो कि इस बीच कांथी नपा चुनाव के वोटों की गिनती पर कलकत्ता हाई कोर्ट ने रोक लगाने से इन्कार कर दिया है। मंगलवार को इस मामले पर सुनवाई करते हुए मुख्य न्यायाधीश प्रकाश श्रीवास्तव ने मतदान के वीडियो फुटेज संरक्षित करने का निर्देश दिया। मामले पर अगली सुनवाई 11 मार्च को होगी।
गौरतलब है कि भाजपा नेता सौमेंदु अधिकारी ने मतगणना पर रोक लगाने के लिए हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी। उन्होंने आरोप लगाया था कि मतदान वाले दिन 91 सीसीटीवी कैमरे तोड़ दिए गए थे। इसके जवाब में राज्य चुनाव आयोग की तरफ से कहा गया कि मतदान के लिए 18 पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए थे। उनकी रिपोर्ट अदालत को सौंपी जाएगी।
0 Comments
No Comments