शनाया कपूर की डेब्यू फिल्म का टाइटल और पोस्टर करण जौहर ने किया रिवील, साथ में दिखेंगे ये दो कलाकार
सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीर
करण जौहर ने कल अपने इंस्टाग्राम के जरिए लोगों को ये बताया था कि वह जल्द ही अपनी नई फिल्म की घोषणा करने वाले हैं। अब उन्होंने अपनी आगामी फिल्म की घोषणा कर दी है। करण जौहर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर 'बेधड़क' से शनाया का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, 'आप सबके सामने निमृत बनकर बेधड़क बहुत ही खूबसूरत शनाया कपूर आ रही हैं। वह जो एनर्जी स्क्रीन पर लेकर आएंगी उसे देखने का मैं इंतजार नहीं कर पा रहा है। इसके अलावा करण जौहर ने फिल्म के तीनों कलाकारों का एक साथ एक पोस्टर भी शेयर किया।
शनाया कपूर के साथ नजर आएंगे ये सितारे
करण जौहर ने अपनी फिल्म 'बेधड़क' का एक और पोस्टर शेयर किया, जिसमें फिल्म की पूरी स्टार कास्ट हैं। शनाया कपूर के अलावा इस फिल्म में लक्ष्य और गुरफतेह पिरजादा नजर आने वाले हैं। करण जौहर का फिल्म 'बेधड़क' का ये नया पोस्टर एक बार लोगों के दिलों में फिर स्टूडेंट ऑफ द ईयर का फील दे रहा है। तीनों के इस पोस्टर को शेयर करते हुए करण जौहर ने लिखा, 'हम आपके लिए नए जमाने का पोस्टर लेकर आ रहे हैं, जो कि जुनून, इंटेंसिटी से भरपूर है। इस पोस्टर में शनाया कपूर का ग्लैमरस लुक देखे को मिल रहा है।
शनाया कपूर ने जाहिर की अपनी उत्सुकता
इस फिल्म के पोस्टर को शनाया कपूर ने भी अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया। अपनी पहली फिल्म 'बेधड़क' से अपना पहला लुक शेयर करते हुए शनाया कपूर ने सोशल मीडिया पर अपनी उत्सुकता जाहिर की। इंस्टाग्राम पर पोस्टर शेयर करते हुए शनाया ने लिखा, 'मैं धर्मा परिवार का हिस्सा बनकर बहुत ही ज्यादा खुश और आभारी हूं। बेधड़क का निर्देशन होनहार शशांक खेतान कर रहे हैं। मैं इस नए सफर की शुरुआत का इन्तजार नहीं कर सकती। आप सबका प्यार और साथ चाहिए'। इस फिल्म का निर्देशन करने के साथ-साथ शशांक खेतान ने इस फिल्म की कहानी भी लिखी है।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments