Weather Alert: हिमाचल प्रदेश समेत देश के इन हिस्सों में है तेज बारिश का अनुमान, जानें- IMD का ताजा अपडेट
दिल्ली में छाए रहेंगे बादल और हो सकती है हल्की बारिश
राजधानी में सोमवार को न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है जबकि अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान है। रविवार को न्यूनतम तापमान 27.6 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक 37.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। आइएमडी जिसने पिछले महीने मानसून के आगमन को लेकर कई तरह की भविष्यवाणियां की थीं। सोमवार के लिए भी आइएमडी ने ऑरेंज अलर्ट जारी कर हल्की बारिश का अनुमान जताया है।
उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में हो सकती है भारी बारिश
पिछले दिनों उत्तर प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई और गरज एवं चमक के साथ बौछारें पड़ीं। मौसम विभाग के मुताबिक राज्य में अलग-अलग स्थानों पर बिजली की चमक और गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं। मौसम विभाग ने पूर्वानुमान में कहा है कि 26 जुलाई को राज्य के कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है जबकि 27 जुलाई और 28 जुलाई को प्रदेश के अधिकातर स्थानों पर बारिश व गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना बनी हुई है।
बिहार के इन जिलों में गरज के साथ हो सकती है बारिश
बिहार के कई जिलों को लेकर आइएमडी ने 26 से 29 जुलाई तक येलो व आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इनमें पश्चिमी, पूर्वी चंपारण, उत्तर पश्चिम बिहार, उत्तर पूर्व बिहार, दक्षिण पश्चिम बिहार, दक्षिण मध्य बिहार, दक्षिण पूर्व बिहार आदि जगहों पर रहने वाले लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है। इन जगहों पर गरज के साथ भारी बारिश और आकाशीय बिजली गिरने के भी आसार हैं।
महाराष्ट्र में हो रही है मूसलाधार बारिश
वहीं, महाराष्ट्र के कई जिलों में पिछले कुछ दिनों से मूसलाधार बारिश हो रही है, जिससे काफी तबाही मची हुई है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले तीन दिनों में महाराष्ट्र के पुणे और कोंकण संभाग में हुई मूसलाधार बारिश और कुछ इलाकों में हुए भूस्खलन के कारण मरने वालों की संख्या 149 हो गई है।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments