UP Board Exam 2022: जेईई मेन के बाद उत्तर प्रदेश इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षाओं का कार्यक्रम जल्द हो सकता है जारी
दूसरी तरफ, जेईई मेन की तारीखों के साथ विभिन्न केंद्रीय व राज्यों के बोर्ड द्वारा कक्षा 12 की परीक्षाओं के लिए कार्यक्रम जारी किया जा चुका है। इसमें सीआइएससीई, हरियाणा बोर्ड, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, आदि शामिल हैं। वहीं, पश्चिम बंगाल राज्य कक्षा 12 की परीक्षाओं के कार्यक्रम में बदलाव के साथ नया टाइमटेबल अगले सप्ताह जारी किया जाएगा।
बता दें कि यूपी बोर्ड की परीक्षाओं को इस वर्ष राज्य में हो रहे विधानसभा चुनावों के मद्देनजर आगे बढ़ाया गया था। ऐसे में जबकि विधानसभा चुनावों के नतीजे अब 10 मार्च को घोषित कर दिए जाएंगे, तो संभव है कि यूपी बोर्ड द्वारा इंटरमीडिएट की परीक्षाओं के लिए संभावित तारीखों की भी घोषणा जल्द ही कर दी जाए। हालांकि, स्टूडेंट्स को ध्यान देना चाहिए कि यूपीएमएसपी द्वारा राज्य के सम्बद्ध स्कूलों में कक्षा 10 और कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाओं से पहले कक्षा 9 और कक्षा 11 की परीक्षाएं आयोजित करते हुए अंक मार्च के तीसरे सप्ताह तक अपलोड करने के निर्देश दिए गए हैं। ऐसे में परिषद द्वारा जारी किए जाने वाले यूपी बोर्ड कक्षा 12 टाइमटेबल 2022 पीडीएफ में इंटरमीडिएट की परीक्षाएं मार्च के आखिर से या अप्रैल के पहले सप्ताह से होने की परी संभावना है।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments