नई दिल्ली, NOI : एजुकेशन डेस्क। UP Board Exam 2022 Time Table: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपीएमएसपी) यानि यूपी बोर्ड द्वारा इंटरमीडिएट कक्षाओं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए परीक्षा कार्यक्रम जल्द ही जारी किया सकता है। परिषद द्वारा कक्षा 12 के लिए यूपी बोर्ड टाइमटेबल 2022 पीडीएफ फॉर्मेट में आधिकारिक वेबसाइट, upmsp.edu.in पर जारी किया जाएगा, जहां से उम्मीदवार इसे डाउनलोड कर सकेंगे। यूपीएमएसपी द्वारा यूपी बोर्ड कक्षा 12 टाइमटेबल 2022 पीडीएफ डाउनलोड लिंक जल्द ही एक्टिव किए जाने की संभावना इसलिए बढ़ गई है क्योंकि एनटीए द्वारा देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन 2022 की तारीखों की घोषणा की जा चुकी है और इसके साथ तालमेल बैठाते हुए इंटरमीडिएट की परीक्षाएं आयोजित होनी हैं।

दूसरी तरफ, जेईई मेन की तारीखों के साथ विभिन्न केंद्रीय व राज्यों के बोर्ड द्वारा कक्षा 12 की परीक्षाओं के लिए कार्यक्रम जारी किया जा चुका है। इसमें सीआइएससीई, हरियाणा बोर्ड, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, आदि शामिल हैं। वहीं, पश्चिम बंगाल राज्य कक्षा 12 की परीक्षाओं के कार्यक्रम में बदलाव के साथ नया टाइमटेबल अगले सप्ताह जारी किया जाएगा।

बता दें कि यूपी बोर्ड की परीक्षाओं को इस वर्ष राज्य में हो रहे विधानसभा चुनावों के मद्देनजर आगे बढ़ाया गया था। ऐसे में जबकि विधानसभा चुनावों के नतीजे अब 10 मार्च को घोषित कर दिए जाएंगे, तो संभव है कि यूपी बोर्ड द्वारा इंटरमीडिएट की परीक्षाओं के लिए संभावित तारीखों की भी घोषणा जल्द ही कर दी जाए। हालांकि, स्टूडेंट्स को ध्यान देना चाहिए कि यूपीएमएसपी द्वारा राज्य के सम्बद्ध स्कूलों में कक्षा 10 और कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाओं से पहले कक्षा 9 और कक्षा 11 की परीक्षाएं आयोजित करते हुए अंक मार्च के तीसरे सप्ताह तक अपलोड करने के निर्देश दिए गए हैं। ऐसे में परिषद द्वारा जारी किए जाने वाले यूपी बोर्ड कक्षा 12 टाइमटेबल 2022 पीडीएफ में इंटरमीडिएट की परीक्षाएं मार्च के आखिर से या अप्रैल के पहले सप्ताह से होने की परी संभावना है।

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement