'भाबी जी घर पर है' में विदिशा श्रीवास्तव की 'अनिता भाभी' के तौर पर हुई ग्रैंड एंट्री, प्रोमो वीडियो हुआ वायरल
नई दिल्ली, NOI : Bhabiji Ghar Par Hai Vidisha Srivastava Grand Entry: भाबी जी घर पर है शो में विदिशा श्रीवास्तव जल्द अनिता भाभी के तौर पर नजर आने वाली हैl उन्होंने शो में नेहा पेंडसे को रिप्लेस किया हैl अब एक नया प्रोमो जारी किया गया हैl इसमें विदिशा श्रीवास्तव को शो में ग्रैंड एंट्री करते हुए देखा जा सकता हैl
भाबी जी घर पर है एक लोकप्रिय धारावाहिक है
भाबी जी घर पर है एक लोकप्रिय धारावाहिक हैl अब शो में नई अनिता भाभी नजर आएंगीl यह कोई और नहीं विदिशा श्रीवास्तव होंगीl वह इसके पहले हिंदी, तेलुगू, कन्नड़, तमिल और मलयालम की फिल्मों और शो में काम कर चुकी हैंl उन्होंने अनिता भाभी के तौर पर नेहा पेंडसे को रिप्लेस किया हैl विदिशा श्रीवास्तव इस शो को लेकर काफी उत्साहित हैl
अनिता भाभी टेलीविजन जगत का काफी लोकप्रिय कैरेक्टर है
अनिता भाभी टेलीविजन जगत का काफी लोकप्रिय कैरेक्टर हैl इस आईकॉनिक भूमिका के बारे में बात करते हुए विदिशा श्रीवास्तव ने कहा कि उन्हें यह शो देखने में काफी मजा आता है लेकिन उन्हें नहीं लगा था कि एक दिन वह इस शो का हिस्सा होंगीl विदिशा की सोशल मीडिया पर बड़ी फैन फॉलोइंग हैl वह अक्सर अपने फैंस से बात भी करती हैl
'यह बहुत ही शानदार मोमेंट है और मैं बहुत उत्साहित हूं'
इस बारे में बताते हुए विदिशा श्रीवास्तव ने कहा, 'यह बहुत ही शानदार मोमेंट हैl मैं बहुत उत्साहित हूंl मैं रोहिताश गौर और शुभांगी अत्रे के साथ काम करने को लेकर काफी उत्साहित हूंl मैं सभी की आभारी हूं कि उन्होंने मुझे यह अवसर दियाl मैं वाकई बहुत सौभाग्यशाली महसूस कर रही हूंl मेरे आस-पास के लोगों को जब इस बात का पता चला कि मैं जल्दी शो में नजर आने वाली हूं तो वह खुशी से फूले नहीं समाएl' शो के निर्माताओं ने एक नया वीडियो जारी किया हैl इसमें विदिशा श्रीवास्तव काफी खूबसूरत लग रही हैंl
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments