राजस्थान के श्रीगंगानगर में दिखा ड्रोन, बीएसएफ ने की 18 राउंड फायरिंग; तलाशी अभियान जारी
जयपुर, NOI : राजस्थान (Rajasthan) के श्रीगंगानगर (Sriganganagar) जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवानों ने शुक्रवार रात एक ड्रोन (Drone) की गतिविधि को देखा। वरिष्ठ बीएसएफ अधिकारी से इस बारे में मिली जानकारी के अनुसार बीएसएफ की गश्ती टीम ने ड्रोन पर करीब 18 राउंड फायरिंग की इस मामले में अभी अधिक जानकारी की प्रतीक्षाा है। तलाशी अभियान जारी है।
जैसलमेर में होने वाला IAF का 'वायु शक्ति' अभ्यास स्थगित
भारतीय वायु सेना (IAF) ने रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध को लेकर वैश्विक संकट के बीच राजस्थान के जैसलमेर में पोखरण रेंज में 7 मार्च को होने वाले अपने वायु शक्ति अभ्यास को शुक्रवार को स्थगित कर दिया। इस आयोजन के लिए अभी नई तारीख तय नहीं की गई है। इस इवेंट को रद करने के पीछे के कारणों का खुलासा नहीं किया गया है। हर तीन साल में होने वाले इस आयोजन में वायुसेना अपनी तैयारियों का प्रदर्शन करती है। इससे पहले यह वर्ष 2019 में हुआ था। नवीनतम राफेल विमान सहित कुल 148 विमानों को शामिल किया जाना था। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भी शामिल होने की उम्मीद है। इससे पहले सरकार ने 10-14 मार्च को होने वाले डिफेक्सपो-2022 को भी स्थगित कर दिया था। इसके अलावा IAF ने इंग्लैंड में होने वाले कोबरा वॉरियर में हिस्सा लेने से भी इनकार कर दिया |
एक महीने से तैयारी में जुटे हैं जवान
वायुसेना के वीर इस अभ्यास की तैयारी पिछले एक महीने से कर रहे हैं। ऑपरेशन वायुशक्ति में 109 लड़ाकू विमान शामिल हैं, जिनमें राफेल, सुखोई, मिराज, जगुआर और मिग-29 सहित 148 विमान शामिल हैं। फ्लावर रिहर्सल में फाइटर जेट्स ने उड़ान भरी और चंदन में दुश्मन के काल्पनिक ठिकानों पर हमला किया। इसके अलावा 24 अपाचे, चिनूक, हल्के लड़ाकू हेलीकॉप्टर, सात परिवहन विमान, चार रिमोट कंट्रोल विमान भी इस ऑपरेशन वायुशक्ति का हिस्सा हैं। इतना ही नहीं, पहली बार वायुशक्ति फूल ड्रेस रिहर्सल में शामिल हुए राफेल हवा से जमीन और हवा से हवा में हमले करते नजर आए। इसके साथ ही सुखोई के साथ राफेल की शानदार जुगलबंदी भी देखने को मिली।
उल्लेखनीय है कि यूक्रेन में रूसी सैन्य कार्रवाई के बाद केंद्र सरकार ने वहां फंसे भारतीय नागरिकों को बचाने के लिए ऑपरेशन गंगा मिशन शुरू किया है। हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने वायुसेना को भी इस मिशन में सहयोग करने का निर्देश दिया था। इसके बाद वायुसेना के विमान सी-17 ने यूक्रेन के पड़ोसी देशों में पहुंचने वाले अपने नागरिकों को वापस लाना शुरू कर दिया है।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments