Royal Enfield पर सवार होकर दिल्ली से कन्याकुमारी तक रफ्तार भरेंगी BSF की 36 राइडर्स, फैलाएंगी महिला सशक्तिकरण का संदेश
ये रहेगा रोड मैप
यह अभियान 8 मार्च से दिल्ली से शुरू होगा और चंडीगढ़, अमृतसर, अटारी, बीकानेर, जयपुर, उदयपुर, गांधीनगर, भरूच, नासिक, पुणे, सोलापुर, हैदराबाद, अनंतपुर बैंगलोर, सेलम, मदुरै और कन्याकुमारी से होते हुए 28 मार्च को चेन्नई में समाप्त होगा।
Empowerment Ride 2022
शौर्य अभियान Empowerment Ride 2022 को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर 8 मार्च 2022 को इंडिया गेट नई दिल्ली से हरी झंडी दिखाई जाएगी। बीएसएफ सीमा भवानी ऑल-वुमन डेयरडेविल मोटरसाइकिल टीम की स्थापना 2016 में हुई थी और इस टीम ने 2018 और 2022 में राजपथ नई दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड के अवसर पर दो बार अपने कौशल का प्रदर्शन किया है।
रॉयल एनफील्ड टेक्निकल सेंटर पर समाप्त होगी ट्रिप
टीम दिल्ली में इंडिया गेट से शुरू होने वाले ऐतिहासिक स्थलों को भी कवर करेगी, जो पंजाब में वाघा अटारी बॉर्डर और गुजरात में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी तक जाती है और अंत में चेन्नई, तमिलनाडु में रॉयल एनफील्ड के इंडिया टेक्निकल सेंटर में समाप्त होगी।
रॉयल एनफील्ड ने बीएसएफ सीमा भवानी टीम को इस जर्नी के लिए रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 दी है, क्योंकि इन राइडर्स को इस विशेष मॉडल की सवारी करने की आदत है।
रॉयल एनफील्ड का बयान
रॉयल एनफील्ड के ग्लोबल ब्रांड हेड क्लासिक अनुज दुआ ने इस अभियान को बताया कि बीएसएफ राइडर्स को दी गई मोटरसाइकिल क्लासिक 350 है, जो हाईवे और ऑफ रोड दोनो जगह अपनी बेहतर प्रदर्शन के लिए जानी जाती है। इसके साथ कंपनी इस पूरे जर्नी में महिला राइडर्स के टच में रहेगी, जहां यात्रा करते समय रूट पर रॉयल एनफील्ड की एक स्पेशल टीम इसपर निगरानी रखेगी और साथ ही साथ जिस रास्ते से ये काफिला जाएगा, वहां पर रॉयल एनफील्ड के डीलर्स, डिस्ट्रिब्यूटर्स और टीम अलर्ट पर रहेगी। यात्रा में बीएसएफ सवारों के साथ एक मेडिकल टीम भी जाएगी।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments