नई दिल्ली, NOI : Realme C35 Launch: Realme C35 स्मार्टफोन आज यानी 7 मार्च की दोपहर 12.30 बजे भारत मेंं लॉन्च किया जाएगा। फोन के लॉन्च इवेंट को कंपनी के ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल से देख पाएंगे। फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा। फोन फुल एचडी प्लस वाटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले के साथ आएगा। फोन एक सुपर पावर सेविंग मोड के साथ आएगा। मतलब जब फोन में बैटरी कम होगी, तो फोन लंबी बैटरी लाइफ ऑफर करेगा। फोन को 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जाएगा। Realme C35 स्मार्टफोन को भारत से पहले थाईलैंड में लॉन्च किया जा चुका है। 

Realme C35 की संभावित कीमत

Realme C35 स्मार्टफोन को थाईलैंड में करीब 13,350 रुपये में पेश किया जा सकता है। ऐसे में उम्मीद है कि भारत में फोन को इसी प्राइस प्वाइंट में लॉन्च किया जा सकता है। लेकिन ऑफिशियल तौर पर फोन की कीमत का खुलासा नहीं हुआ है। 

Realme C35 के स्पेसिफिकेशन्स

Realme C35 स्मार्टफोन में एक 6.6 इंच फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया जाएगा। इसका स्क्रीन रेजॉल्यूशन 1,080x2,408 पिक्सल है। फोन 90.7 फीसदी स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो के साथ आएगा। इसका पीक ब्राइटनेस लेवल 600 nits है। फोन एक साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर सपोर्ट के साथ आएगा। फोन पावर बटन के साथ इंटीग्रेटेड रहेगा |

कैमरा और प्रोसेसर 

Realme C35 स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा। इसका प्राइमरी कैमरा कैमरा 50 मेगापिक्सल है। इसका अपर्चर साइज f/1.8 है। इसके अलावा मैक्रो कैमरा और एक ब्लैक और व्हाइट पोर्टेट लेंस सपोर्ट मिलेगा। सेल्फी के लिए फोन में 8-मेगापिक्सल सपोर्ट मिलेगा। इसका अपर्चर साइज f/2.0 है। Realme C35 स्मार्टफोन 128GB UFS 2.2 इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट मिलेगा। फोन एंड्राइड 11 बेस्ड Realme UI R एडिशन पर काम करेगा। फोन एक ऑक्टा-कोर Unisoc T616 चिपसेट सपोर्ट मिलेगा। जो 6GB LPDDR4X रैम सपोर्ट के साथ आएगा।

बैटरी

Realme C35 स्मार्टफोन 5,000mAh बैटरी सपोर्ट मिलेगा। फोन 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा। फोन सिंगल चार्ज में फुल डे बैटरी लाइफ के साथ आएगा। 

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement