RSMSSB: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा विभाग में 10,157 कंप्यूटर इंस्ट्रेक्टर पदों के लिए आवेदन की आखिरी तारीख कल
ऐसे करें आवेदन
राजस्थान कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर भर्ती के लिए आवेदन हेतु उम्मीदवार आरएसएमएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट, rsmssb.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध कराए गए ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया के अंतर्गत उम्मीदवारों को राजस्थान सरकार के एसएसओ पोर्टल पर जाकर आइडी बनानी होगी और फिर सम्बन्धित भर्ती के लिए वे अपना आवेदन सबमिट कर पाएंगे। आवेदन के समय उम्मीदवारों को 450 रुपये का शुल्क भी देना होगा, जिसका भुगतान वे ऑनलाइन माध्यमों से कर सकेंगे। शुल्क भुगतान की भी आखिरी तारीख 9 मार्च है। हालांकि, उम्मीदवार अपना सबमिट किए गए आवेदन को 31 दिसंबर 2022 तक प्रिंट कर सकेंगे।
राजस्थान कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर भर्ती के लिए योग्यता
आरएसएमएसएसबी द्वारा जारी की गयी भर्ती अधिसूचना के अनुसार उम्मीदवारों को निर्धारित स्ट्रीम में एमई या एमटेक या एमएससी किया होना चाहिए। एमसीए या बी लेवल या सी लेवल किए उम्मीदवार या कोई अन्य समकक्ष योग्यता रखेन वाले उम्मीदवार भी आवेदन के पात्र हैं। साथ ही, उम्मीदवारों को देवनागरी लिपी में हिंदी का व्यावहारिक ज्ञान और राजस्थान की संस्कृति का ज्ञान होना चाहिए। इसके अतिरिक्त कैंडीडेट्स की आयु निर्धारित कट-ऑफ डेट (1 जनवरी 2023) 18 वर्ष से कम और 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments