Delhi MCD Chunav 2022: आज शाम को होगा दिल्ली नगर निगम चुनाव की तारीख का ऐलान
बिहार से दिल्ली पहुंच गई हैं ईवीएम
इससे पहले चुनाव आयोग नगर निगमों के चुनाव के लिए सभी स्थानीय निर्वाचन अधिकारी कार्यालय की ओर से मतदान केंद्रों की ड्राफ्ट सूची भी जारी कर चुका है। खास बात यह है कि अभी किसी तरह की खामी होने पर राजनीतिक दल व मतदाता संशोधन के लिए अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। इस लिहाज से बुधवार को मतदाता व मतदान केंद्रों की सूची जारी हो जाएगी। इसके अलावा दिल्ली राज्य चुनाव आयोग ने निगम चुनाव की तैयारी के लिए कई अहम कदम उठाए हैं। इसी क्रम में पिछले दिनों निगम चुनाव के लिए बिहार से 30 हजार ईवीएम (इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन) मंगाई गई हैं। कोरोना के चलते इस बार नगर निगम के चुनाव में 18 हजार मतदान बूथ बनाए जाएंगे। इसके मद्देनजर निगम चुनाव के लिए अधिक संख्या में ईवीएम मंगाई गई हैं। इसका मकसद दिल्ली नगर निगम चुनाव के दौरान कोरोना प्रोटोकाल का पालन कराना भी है। खासतौर से लोग शारीरिक दूरी के नियमों का पालन करते हुए ही मतदान करें। नगर निगम चुनाव में 22 हजार ईवीएम इस्तेमालहोने की बात सामने आ रही है, आपात हालात के लिए अधिक ईवीएम रिजर्व रखी गई हैं।
बताया जा रहा है कि अप्रैल के दूसरे सप्ताह में चुनाव होगा। इससे पहले 272 वार्डों के मतदान केंद्र व मतदान बूथों की ड्राफ्ट सूची जारी की गई थी। ताकि किसी तरह की खामी होने पर उसमें संशोधन किया जा सके।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments