नई दिल्ली, NOI : The Kapil Sharma Show Updates: अक्षय कुमार और कपिल शर्मा के बीच दूरियां बढ़ने की खबरें आई थीl हालांकि अब अक्षय कुमार को एक बार फिर द कपिल शर्मा शो पर देखा गयाl इस बार वह जैकलीन फर्नांडिस, कृति सेनन और अरशद वारसी के साथ नजर आएl वह इस अवसर पर फिल्म बच्चन पांडे का प्रमोशन करने आए थेl

कपिल शर्मा और अक्षय कुमार के बीच विवाद हो गया है

पिछले महीने खबर आई थी कि कपिल शर्मा और अक्षय कुमार के बीच विवाद हो गया हैl अब लंबे समय की प्रतीक्षा के बाद दोनों के प्रशंसकों के लिए खुशखबरी आई हैl दोनों ने अपनी दूरियां सुलझा ली हैl

द कपिल शर्मा शो के आगामी एपिसोड में अक्षय कुमार बतौर गेस्ट नजर आएंगे

द कपिल शर्मा शो के आगामी एपिसोड में अक्षय कुमार को बतौर गेस्ट देखा जाएगाl अक्षय कुमार, कृति सेनन, जैकलीन फर्नांडिस और अरशद वारसी शो पर नजर आएl अक्षय कुमार इस मौके पर काफी अच्छे लग रहे थेl उन्होंने सेट पर जमकर मस्ती भी कीl अक्षय कुमार ने वाइट कलर की शर्ट और ब्लैक कलर की पैंट पहन रखी थीl वह कृति सेनन ने ऑरेंज कलर की ड्रेस पहन रखी थीl वहीं जैकलीन फर्नांडिस ने साड़ी पहनी हुई थीl इसके पहले अक्षय कुमार और कपिल शर्मा ने अपने दूरियां मिटा ली है |

अक्षय कुमार और कपिल शर्मा का एक वीडियो लीक हो गया था

दरअसल अक्षय कुमार और कपिल शर्मा का एक वीडियो लीक हो गया थाl वीडियो में कपिल शर्मा अक्षय कुमार के पीएम नरेंद्र मोदी के साथ हुए इंटरव्यू का मजाक उड़ा रहे थेl अक्षय कुमार इस वीडियो के सोशल मीडिया पर लीक होने से नाराज हो गए थेl अक्षय कुमार के कहने पर उस क्लिप को शो में नहीं रखा गया लेकिन यूट्यूब और अन्य सोशल मीडिया पर यह दिखाई दिया हैl अक्षय कुमार को यह बात पसंद नहीं आईl इसके बाद अक्षय कुमार ने कपिल शर्मा के क्लेरिफिकेशन देने तक शो में शूट करने से इंकार कर दिया थाl

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement