नई दिल्ली, NOI : दिल्ली से मेरठ के बीच 2025 में रैपिड रेल रफ्तार भरेगी। प्राथमिक खंड में साहिबाबाद से दुहाई के बीच 2023 में रैपिड रेल का संचालन होगा। रैपिड रेल का कोच और उसके अंदर का दृश्य कैसा होगा, इसकी जानकारी देने के लिए दुहाई डिपो में लाइव साइज माडल कोच मंगाया गया है। यह कोच हूबहू ट्रेन के असली कोच की तरह दिखेगा, हालांकि यह सिर्फ माडल कोच है। इस कोच का इस्तेमाल रैपिड रेल में नहीं किया जाएगा। प्राथमिक खंड में ट्रायल के लिए अप्रैल के अंत या मई माह की शुरूआत में गाजियाबाद में रैपिड रेल आएगी। रैपिड रेल के कोच में मेट्रो से अलग सुविधाएं होंगी। 

jagran

उल्लेखनीय है कि एक साल बाद साहिबाबाद से दुहाई के बीच औसतन 100 किमी. प्रतिघंटे की रफ्तार से दौड़ने वाली भारत की पहली रीजनल रैपिड रेल में यात्री सफर कर सकेंगे। इसके लिए नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन द्वारा तैयारी तेज कर दी गई है। 

jagran

एनसीआरटीसी के मैनेजिग डायरेक्टर विनय कुमार सिंह ने बुधवार को गाजियाबाद स्थित दुहाई डिपो पर माडल कोच के बारे में मीडिया से जानकारी साझा की। इससे पहले एनसीआरटीसी के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पुनीत वत्स ने बताया कि रैपिड रेल के दिल्ली से मेरठ के बीच 82 किलोमीटर लंबे आरआरटीएस कारिडोर पर निर्माण कार्य जोरों पर है। कारिडोर में दो डिपो, एक स्टेबलिग यार्ड सहित 25 स्टेशन होंगे। साहिबाबाद से दुहाई के बीच प्राथमिक खंड में 18 किलोमीटर वायाडक्ट का निर्माण किया जा चुका है। 

रैपिड रेल का स्वरूप तैयार

देश की पहली आरआरटीएस ट्रेन का स्वरूप तैयार हो गया है। इनमें यात्रियों के लिए ढेर सारी सुविधाएं होगी। एनसीआरटीसी बुधवार को ट्रेन के इंटीरियर (कोच के अंदर का हिस्सा )को दुहाई डिपो में पहली बार प्रदर्शित करने जा रहा है। दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ के बीच रैपिड रेल कारिडोर पर आरआरटीएस ट्रेन दौड़ेंगी।

खासियतें

- स्टेनलेस स्टील से बनी ये एयरोडायनामिक ट्रेनें हल्के होने के साथ-साथ पूरी तरह से वातानुकूलित होंगी। 

- हर स्टैंडर्ड कोच में प्रवेश और निकास के लिए ‘प्लग-इन’ प्रकार के छह (दोनों तरफ तीन-तीन) स्वचालित दरवाजे होंगे। वहीं प्रीमीयम क्लास कोच में ऐसे चार (दोनों तरफ दो-दो) दरवाजे होंगे।

- सार्वजनिक परिवहन को बढ़ावा देने के लिए प्रत्येक ट्रेन में एक प्रीमीयम क्लास कोच होगा। 

- यात्रियों को आरामदायक बैठने के लिए सीट, खड़े होने के लिए स्पेस, लगेज रैक, सीसीटीवी कैमरा, लैपटाप, मोबाइल चार्जिंग सुविधा, डायनेमिक रूट मैप, इंफोटेनमेंट सिस्टम, रोशनी-आधारित आटो नियंत्रण परिवेश होगा।

- महिलाओं की लिए एक अलग कोच की व्यवस्था भी होगी।


0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement