जम्मू , NOI : केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के महानिदेशक कुलदीप सिंह ने कहा है की जम्मू-कश्मीर में 370 हटने के बाद बल, कानून एवं व्यवस्था बनाने की जिम्मेदारी बहुत सहनशीलता से निभा रहा है। बल के जवान अपने बलिदानियों से प्रेरणा लेते हुए किसी भी प्रकार की चुनौती का सामना करने के लिए तैयार रहें।

महानिदेशक जम्मू के मौलाना आजाद स्टेडियम में डीजी परेड का निरीक्षण करने के बाद जवानों को संबोधित कर रहे थे। डीजी ने कहा की जम्मू-कश्मीर में हालात बहुत बेहतर हुए हैं। आतंकवादी यहां पर भी होंगे, उनसे सख्ती से निपटा जाएगा। डीजी ने इस मौके बल के कई बहादुर अधिकारियों और जवानों को सम्मानित भी किया।

परेड में देश के अलग-अलग हिस्सों से आए सीआरपीएफ के आठ दस्ते ने हिस्सा लिया। मौलाना आजाद स्टेडियम में 19 मार्च को स्थापना दिवस के मुख्य कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शामिल होंगे।उनके दौरे को मद्देनजर रखते हुए समारोह स्थल मौलाना आजाद स्टेडियम में थ्री टियर सुरक्षा की व्यवस्था की गई है। सुरक्षा के अंतिम घेरे में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के विशेष कमांडोज तैनात रहेंगे।

यहां यह बता दें कि केरिपुब का स्थापना दिवस बनाने का मुख्य कार्यक्रम जम्मू-कश्मीर में पहली बार हो रहा है। ऐसे में कार्यक्रम काे सुरक्षित बनाने के लिए सभी प्रबंध किए गए हैं। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की क्विक रिएक्शन टीमाें केे साथ कार्यक्रम पर ड्रोन व हाई डेफिनेशन कैमरों से भी पैनी नजर रखी जाएगी। इसके साथ स्थल पर आधुनिक जैमर लगाए गए गए हैं।

गत मंगलवार को केरिपुब कर्मियों ने मेटल डिटेक्टरों, अन्य आधुनिक उपकरणों से कार्यक्रम स्थल के चप्पे-चप्पे को खंगाला। पिछले 15 दिनाें से मौलाना आजाद स्टेडियम में आने वाले सभी लोगों की जांच करने के साथ क्षेत्र को खंगाला जा रहा है। गृहमंत्री, केरिपुब के जवानों व अधिकारियों को उनकी राष्ट्रभक्ति, वीरता व उपलब्धियों के लिए सम्मानित करेंगे। वह जम्मू कश्मीर में केरिपुब के योगदान की सराहना कर जवानों का हौसला भी बढ़ाएंगे।

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement