बक्सर, NOI: नया भोजपुर ओपी क्षेत्र अंतर्गत प्रतापसागर स्थित इंडियन बैंक के गेट पर पेट्रोल पंप मैनेजर को गोली मारकर अपराधियों ने रुपये लूट लिए। दिनदहाड़े हुई घटना के बाद मैनेजर को इलाज के लिए स्‍थानीय निजी अस्‍पताल ले जाया गया। वहां डाक्‍टर ने मृत घोषित कर दिया। मृतक मनोज पासवान (40 वर्ष), पिता भरत पासवान  बक्सर औद्योगिक थाना के दहिवर गांव के निवासी थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस पहुंच गई। घटनास्‍थल पर छानबीन की जा रही है। एरिया की नाकेबंदी कर पुलिस अपराधियों की धरपकड़ में लगी है।

गेट पर घात लगाकर इंतजार कर रहे थे अपराधी 

बताया जाता है कि होली के कारण शुक्रवार से ही बैंक बंद था। इस कारण पंप का पैसा जमा नहीं हो पा रहा था। अनुमान है कि पेट्रोल पंप के कम से कम तीन दिनों के पैसे लेकर ही मनोज पासवान जमा करने गए थे। करीब 12 बजे दिन में वे एनएच 84 पर स्थित मेथोडिस्ट अस्पताल परिसर में संचालित इंडियन बैंक के गेट में प्रवेश कर ही रहे थे। इसी दौरान बाइक लगाकर खड़े अपराधियों ने उनपर ताबड़तोड़ दो गोली फायर कर दी। गोलियां उनके सीने में लगी। मनोज पासवान गिर गए। इसके बाद रुपये भरा बैग लूटकर हवा में कट्टा लहराते हुए फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की तहकीकात कर रही है। एएसपी कुमार राज ने बताया कि अपराधियों की पहचान का प्रयास किया जा रहा है। बक्सर एसपी नीरज कुमार सिंह ने लूट की पुष्टि करते बताया कि पांच लाख रुपये की लूट हुई है।

जिस तरह से अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया है, उससे स्‍पष्‍ट है कि इसमें किसी ने लाइनर की भूमिका निभाई होगी। वह पेट्रोल पंप मैनेजर का परिचित होगा। उसने ही अपराधियों को बताया होगा कि बड़ा रकम जमा करने मैनेजर जा रहा है। पुलिस कई बिंदुओं पर छानबीन कर रही है। लेकिन जिस तरह से दिनदहाड़े अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया है, वह पुलिसिया चौकसी पर सवाल खड़े करता है।  

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement