उदयपुर, NOI:  बांसवाड़ा जिले के कुशलगढ़ थाना क्षेत्र के टिमेड़ा बड़ा गांव में एक बार फिर मंगलवार सुबह जातीय पंचायत हुई। इसमें आदिवासी युवक की हत्या और उसके बाद आरोपी वाल्मीकि समाज के मकानों में आगजनी की घटना को लेकर उपजे विवाद का निपटारा किया गया। जिसमें वाल्मीकि समाज पर साढ़े तीन लाख रुपए का मौताणा (मौत के बदले पैसा) लगाया गया। वाल्मीकि समाज के प्रतिनिधियों ने आदिवासी समाज को मौताणे की रकम दे दी, जिसके बाद वाल्मीकि समाज के लोग अपने घर और गांव में रह पाएंगे।
मिली जानकारी के अनुसार आदिवासी और वाल्मीकि समाज के प्रतिनिधियों के बीच मौताणे पर भांजगड़ा (विवाद निपटारा) हुआ। इसके लिए कुशलगढ़ क्षेत्र के सीमा के बाहर तांबेसरा में बैठक रखी गई थी। उल्लेखनीय है कि कुशलगढ़ थाना क्षेत्र के टिमेड़ा बड़ा गांव में रविवार दोपहर मारपीट के मामले में आदिवासी और वाल्मीकि समाज के बीच भांजगड़ा चल रहा था। तभी प्रवीण वाल्मीकि ने आदिवासी युवक दलसिंह आदिवासी के प्राइवेट पार्ट पर लात मार दी। जिससे वह बेहोश होकर गिर पड़ा। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां पता चला कि उसकी मौत हो चुकी थी। इस बीच हमलावर और उसके वाल्मीकि समाज के लोग भाग निकले। युवक की हत्या पर आदिवासी आक्रोशित हो उठे उन्होंने वाल्मीकि समाज के बीस मकानों को आग लगाकर फूंक दिया। सूचना पर पुलिस पहुंची और समूचे गांव में जाप्ता तैनात कर उसे छाबनी में तब्दील कर दिया गया।

पुलिस ने ली राहत, किन्तु मौताणे को लेकर चुप्पी

आदिवासी युवक की हत्या तथा उसके बाद वाल्मीकि समाज के मकानों में आगजनी को लेकर गांव में तनाव के हालात बन गए थे। दोनों समाजों के बीच जातीय पंचायत तथा वाल्मीकि समाज के आदिवासी समाज को साढ़े तीन लाख रुपए का मौताणे दिए जाने के बाद दोनों समाजों के बीच तनाव खत्म हो गया है। इससे पुलिस राहत महसूस कर रही है, किन्तु मौताणे को लेकर पुलिस ने चुप्पी साध ली है। इस मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कान सिंह भाटी का कहना है कि आदिवासी युवक की हत्या को लेकर आरोपियों की तलाश की जा रही है। आपराधिक मामले में कार्रवाई अवश्य होगी।

इधर, युवक की हत्या के बाद से गांव में तनाव के हालात बने रहे। पुलिस बल मौके पर तैनात रहा। वहीं वाल्मीकि समाज के सभी 20 परिवार गांव से बाहर अज्ञातवास में समय बिताते रहे। मौताणा तय होने के बाद पुलिस ने भी राहत की सांस ली, हालांकि मौताणे को लेकर पुलिस मौन बनी हुई है।  

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement