Rajasthan Crime News: बांसवाड़ा में युवक की हत्या के 28 घंटे बाद विवाद का निपटारा, साढ़े तीन लाख का मौताणा
पुलिस ने ली राहत, किन्तु मौताणे को लेकर चुप्पी
आदिवासी युवक की हत्या तथा उसके बाद वाल्मीकि समाज के मकानों में आगजनी को लेकर गांव में तनाव के हालात बन गए थे। दोनों समाजों के बीच जातीय पंचायत तथा वाल्मीकि समाज के आदिवासी समाज को साढ़े तीन लाख रुपए का मौताणे दिए जाने के बाद दोनों समाजों के बीच तनाव खत्म हो गया है। इससे पुलिस राहत महसूस कर रही है, किन्तु मौताणे को लेकर पुलिस ने चुप्पी साध ली है। इस मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कान सिंह भाटी का कहना है कि आदिवासी युवक की हत्या को लेकर आरोपियों की तलाश की जा रही है। आपराधिक मामले में कार्रवाई अवश्य होगी।
इधर, युवक की हत्या के बाद से गांव में तनाव के हालात बने रहे। पुलिस बल मौके पर तैनात रहा। वहीं वाल्मीकि समाज के सभी 20 परिवार गांव से बाहर अज्ञातवास में समय बिताते रहे। मौताणा तय होने के बाद पुलिस ने भी राहत की सांस ली, हालांकि मौताणे को लेकर पुलिस मौन बनी हुई है।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments