भदरोआ, NOI: भले ही देश को आजादी मिले 75 साल हो गए हैं। लेकिन अभी भी जिला कांगड़ा के कई गांव सड़क सुविधा से वंचित हैं। ऐसे ही कई कच्चे मार्ग हैं जो की अनदेखी के कारण पक्के नहीं हो पा रहे हैं।विकास खंड इंदौरा के तहत आती पंचायत गगवाल के गांव थपकौर से भगनाला, पुराने घर, जंगल थपकौर और वरने वाली माता के लिए जाने वाले रास्ते की हालत भी खस्ता है जिसके कारण प्रशासन व सरकार के खिलाफ रोष है  लोग कई बार जनप्रतिनिधियों व प्रशासन से मार्ग को पक्का करने की मांग कर चुके हैं लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।

 स्थानीय निवासी राजकुमार, जगन कुमार , बेल्ली राम ,अशोक कुमार, रमेश करमचंद, दीपू, अशोक, संजू, संदीप, अश्वनी, अंजलि अंजू , अर्जुन, आशा व रेखा ने कहा कि अगर सड़क को जल्द प्रशासन नहीं बनाता है तो हमारे गांव में इस बार चुनाव में कोई नेता वोट मांगने भी न आए। लोगों का कहना है कि विधायक रीता धीमान ने उनके गांव में आकर एक कार्यक्रम में घोषणा की थी कि जल्द से इस का मार्ग को बनवाया जाएगा। लेकिन साल बीत जाने के बाद भी मार्ग वैसे का वैसा ही है और लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

थपकौर गांव की कुलदेवी वरने वाली माता का प्रसिद्ध मंदिर होने के बावजूद भी यहां पक्का रास्ता नहीं है। ग्रामवासी का कहना है कि कई बार जनप्रतिनिधियों प्रशासन व  एसडीएम इंदौरा को ज्ञापन देने के बाद भी हमारी समस्या का कोई हल नहीं हो रहा है। दिव्यांग पवन कुमार, कमल कुमार का कहना है हमारा भी मन करता है हम नीचे दुकानों तक घूम फिर आए। लेकिन कच्चा मार्ग होने के कारण हम घरों में ही कैद रहते हैं हमारा जीवन तो काले पानी की सजा काटने जैसा हो गया है।

यह बोली पंचायत प्रधान

पंचायत प्रधान रजनी मनकोटिया से बात की गई तो उन्होंने कहा कि पंचायत अपनी तरफ से इस मार्ग को पक्का करवाने के लिए प्रयासरत है जनता ने हमें जिस कार्य के लिए चुना है हम पूरी निष्ठा से उसको करने के लिए वचनबद्ध हैं जल्द को पक्का किया जाएगा।

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement