चंडीगढ़ NOI:  सिटी ब्यूटीफुल चंडीगढ़ में आकर हर कोई नौकरी करना चाहता है, लेकिन शिक्षा विभाग के साथ उल्ट हो रहा है। शिक्षकों का शहर से मोह भंग हो गया है। चंडीगढ़ के स्कूलों में शिक्षकों की भारी कमी है, जिसे पूरा करने के लिए विभाग लगातार पंजाब और हरियाणा से डेपुटेशन पर टीचर्स को शहर बुला रहा है, लेकिन शिक्षक हैं कि आने को तैयार ही नहीं है। 

चंडीगढ़ शिक्षा विभाग की तरफ से दो बार बुलाने के बावजूद सिर्फ 15 शिक्षक ही पंजाब से आए हैं। वहीं हरियाणा से कोई भी शिक्षक आने के लिए रूचि नहीं दिखा रहा। ऐसे में चंडीगढ़ शिक्षा विभाग ने तीसरी बार पंजाब और हरियाणा शिक्षा विभाग से डेपुटेशन पर टीचर्स भेजने की गुहार लगाई है। शिक्षा विभाग ने पंजाब और हरियाणा से कुल 49 शिक्षकों की मांग की है, जिसमें 27 जेबीटी, हिंदी भाषा के 10, पंजाबी के पांच और संस्कृत के सात शिक्षक बुलाए जा रहे हैं। 

1400 के करीब टीचर्स की है कमी

चंडीगढ़ में 116 सरकारी स्कूल हैं, जिनमें एक लाख 45 हजार स्टूडेंट्स दाखिला पाकर नर्सरी से 12वीं कक्षा की पढ़ाई कर रहे हैं। 90 के दशक में शिक्षा विभाग के लिए 4515 शिक्षकों के पद मंजूर किए गए थे। अभी 1400 के करीब शिक्षकों की कमी है। विभाग के पास इस समय 3100 शिक्षक ही काम कर रहा हैं।  

अब आफलाइन होगी पढ़ाई, खलेगी शिक्षकों की कमी

कोरोना की वजह से अप्रैल 2020 से लेकर अब तक आनलाइन के साथ और आफलाइन पढ़ाई हो रही थी। इस वजह से स्कूलों में शिक्षकों की कमी महसूस नहीं हो रही थी। लेकिन अब स्कूलों में आफलाइन एग्जाम हो रहे हैं और 15 अप्रैल से शुरू होने वाले नए सत्र में पढ़ाई पूरी तरह से आफलाइन होगी। ऐसे में स्कूल प्रिंसिपल और हेडमास्टर के लिए परेशानी है कि स्कूल स्टूडेंट्स को कैसे संभालेंगे। स्कूलों में पढ़ाई राइट टू एजुकेशन एक्ट के अनुसार करानी होगी। इसके मुताबिक नर्सरी क्लास में 25 स्टूडेंट्स का सेक्शन होगा, पहली से पांचवी कक्षा में 30 स्टूडेंट्स एक सेक्शन में होंगे। छठी से आठवीं कक्षा में 35 और नौवीं व दसवीं के लिए 30 से 35 जबकि 11वीं और 12वीं कक्षा में 35 स्टूडेंट्स का ही सेक्शन बनेगा। वर्तमान में आनलाइन पढ़ाई के चलते नर्सरी से लेकर 12वीं कक्षा में 40 से 90 स्टूडेंट्स का एक सेक्शन बनाया गया है। 

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement