हवेली खड़गपुर NOI:  मुंगेर को जमुई जिले से जोड़ने वाले खड़गपुर-जमुई गंगटा जंगल में जाम की समस्या का हल निकालने के लिए कवायद तेज कर दी गई है। गंगटा जंगल में लगभग नौ किमी लंबी बाइपास का निर्माण होगा। नेशनल हाइवे (एनएच) की ओर से डीपीआर तैयार कर लिया गया है। डीपीआर तैयार कर फाइल को निविदा प्रक्रिया के लिए भेजी गई है। छह किमी बाइपास का निर्माण मुंगेर और तीन किमी जमुई जिले में होगा। गंगटा जंगल में छह किमी ठारी मोड़ तक की सड़क मुंगेर जिले में है। बाइपास निर्माण के लिए एनएच और वन विभाग की ओर से बातचीत शुरू हो गई है। जल्द ही निर्माण को लेकर निविदा होगी, निविदा में नई एजेंसी का चयन होगा। इसके बाद काम शुरू हो जाएगा। 
  • -डीपीआर तैयार कर निविदा के लिए भेजी गई फाइल, जल्द चयन होगा एजेंसी का नाम
  • -लगभग नौ किमी का होगा नया बाइपास, छह मुंगेर और तीन किमी जुमई जिले में निर्माण

सिंगल लेन से हर दिन लगता है जाम

जिले के हवेली खड़गपुर-जमुई के बीच की गंगटा जंगल की सड़क की चौड़ाई कम है। एक लेन से ही दोनों दिशाओं के वाहनों का आवागमन होता है। ऐसे में हर दिन छह से सात घंटे गंगटा पथ जाम रहता है। इस कारण यहां बाइपास निर्माण की मांग काफी अरसे की जा रही है। बाइपास गंगटा जंगल के पास से निकलकर जमुई जिले के लक्ष्मीपुर में मिलेगी। इसकी कुल लंबाई किलोमीटर का होगी। बाइपास बनने के बाद गंगटा जंगल में जाम की समस्या नहीं रहेगी। सड़के चौड़ी होने के कारण वाहन फर्राटा भरेंगे।

गंगटा जंगल से लक्ष्मीपुर तक लगभग नौ किलोमीटर बाइपास निर्माण को लेकर डीपीआर तैयार कर लिया गया है। निविदा प्रक्रिया के लिए फाइल को मुख्यालय भेजा गया है। निविदा होने के बाद चयनित संबंधित एजेंसी निर्माण कार्य शुरू करेगी। -संजय शर्मा, कार्यपालक अभियंता, एनएच।

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement