लखनऊ, NOI:  यूपी बोर्ड परीक्षा का काउंट डाउन शुरू हो चुका है। 24 मार्च से यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं शुरू हो रही हैं। माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से परीक्षाओं को लेकर तैयारियां पूरी कर लिए जाने का दावा किया गया है। इस बार हाईस्कूल में 47075 और इंटरमीडिएट में 42331 यानी कुल 89,406 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं।

एक नजर परीक्षा से जुड़े आंकड़ों पर

  • कुल परीक्षा केंद्र- 127
  • परीक्षा के लिए लगाए गए कुल केंद्र व्यवस्थापक- 127
  • परीक्षा में लगाए गए कुल बाह्य केंद्र व्यवस्थापक- 127
  • विद्यालयों में बनाए गए परीक्षा केंद्रों पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट की संख्या- 126
  • सेक्टर मजिस्ट्रेट की संख्या- 20
  • सचल दल- 6
  • परीक्षा में लगाए गए कक्ष निरीक्षकों की संख्या- 5000
  • हाईस्कूल में परीक्षार्थियों की संख्या- 47075
  • इंटरमीडिएट में परीक्षार्थियों की संख्या- 42331
  • कुल परिक्षार्थियों की संख्या- 89406

कड़े पहरे में रखे गए हैं प्रश्नपत्र : परीक्षा शुरू होने से पूर्व केंद्र के स्ट्रांग रूम में डबल लाक में रखे प्रश्नपत्र को निकालने के लिए केंद्र व्यवस्थापक, बाह्य केंद्र व्यवस्थापक और स्टैटिक मजिस्ट्रेट का उपस्थित रहना अनिवार्य होगा। प्रश्नपत्र के सील्ड बंडल को केंद्र व्यवस्थापक (प्रधानाचार्य), बाह्य केंद्र व्यवस्थापक (राजकीय/ एडेड विद्यालय के लगाए गए प्रधानाचार्य) और स्टैटिक मजिस्ट्रेट (जिलाधिकारी द्वारा नामित अधिकारी) की मौजूदगी में ही खोला जाएगा। इनकी उपस्थिति में ही प्रश्नपत्र का बंडल खोलकर विद्यार्थियों को वितरित किए जाएंगे।

प्रश्न पत्रों को स्ट्रांग रूम में रखा गया है। स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के लिए 24 घंटे पुलिस बल तैनात है। इसी तरह जनपद स्तरीय एवं राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम से भी परीक्षा के दौरान हर पल की गतिविधियों पर नजर रखा जा रहा है।

24 मार्च को इस विषय की होगी परीक्षा

हाईस्कूल: हिंदी, प्रारंभिक हिंदी

समय: 8 से 11.15

इंटरमीडिएट: सैन्य विज्ञान

समय: 8 से 11.15

हिंदी सामान्य हिंदी

समय: 2 से 5.15

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement