UP Board 10th Exam 2022 : दो साल बाद ऑफलाइन हुई परीक्षा से बच्चे खुश, क्लास रूम के माहौल पर कही ये बात
हालांकि कोरोना की तीसरी लहर के दौरान भी उनके विद्यालय काफी दिनों तक बंद रहे लेकिन पढ़ाई प्रभावित नहीं होने दी गई। क्योंंकि कोरोना महामारी के कारण आनलाइन पढ़ाई की आदत पड़ चुकी है। विद्यार्थियों का कहना है कि परीक्षा कक्षों का माहौल काफी अच्छा रहा। जिससे किसी तरह की कठिनाई नहीं हुई। सभी परीक्षा कक्षों को पहले से ही सैनिटाइज किया हुआ था। पेपर काफी अच्छा आया। इस वजह से हल करने में कोई समस्या नहीं आई। ज्यादातर विद्यार्थियों का यही कहना है कि हिन्दी में काफी अच्छे अंक मिलने की संभावना है। परीक्षा के दौरान पूरे समय सीलिंग फैन चलते रहे। जिससे गर्मी का अहसास नहीं हुआ। पेयजल की भी उच्त व्यवस्था कराई गई।
छात्र रामजी मिश्रा का कहना है कि कड़ी सुरक्षा और कोरोना प्रोटोकाल के तहत परीक्षा हुई। सारी व्यवस्थाएं अच्छी होने से पेपर देने में कोई परेशानी नहीं हुई।प्रहलाद मंडल ने बताया कि मेन गेट पर घुसते ही चेकिंग हुई। मास्क लगाकर स्कूल में प्रवेश किया। कमरे में बिजली सप्लाई होने से पंखे चलते रहे। इससे पेपर अच्छा हुआ। गौरव का कहना है कि जिस कमरे में रोल नंबर था उसमें घुसने से पहले चेकिंग हुई। शिक्षकों ने हिदायत भी दी। माहौल बेहतर होने से अच्छे अंक आने की उम्मीद है। पवन कुमार ने बताया कि पीने के पानी और शौचालय की व्यवस्था थी। सभी छात्र मास्क लगाकर पहुंचे। पंखे निरंतर चलते रहे। शांत माहौल में अच्छे से पेपर हुआ।
सलमान का कहना है कि परीक्षा कक्ष में प्रवेश से पहले नकल सामग्री आदि को लेकर चेकिंग की गई उसके बाद कक्ष में प्रवेश दिया गया। परीक्षा के दौरान कोई दिक्कत नहीं हुई। पढ़ाई के अनुसार प्रश्नपत्र आया है। गौतम ने बताया कि परीक्षा कक्ष में बैठने के लिए पहले बाहर लगी सूची को देखना था इसलिए सुबह ही केंद्र पर पहुंच गए थे। शांत वातावरण में परीक्षा हुई काफी अच्छा लगा। कोरोना नियमों का पालन कराया गया।
छात्रा तुआसीन बी ने बताया कि परीक्षा देने के लिए काफी उत्सुकता थी परीक्षा की तैयारी भी कर ली है। सिर्फ इंतजार करना पड़ रहा था। प्रश्नपत्र बहुत अच्छा था। बहुत अच्छा पेपर हुआ है। ममता ने बताया कि परीक्षा को लेकर जो तैयारी की थी उसके अनुसार प्रश्नपत्र आया है। पेपर हल करने में कोई दिक्कत नहीं हुई। परीक्षा को लेकर तैयारी पूरी है। आगे भी सब कुछ ठीक होगा।मुहम्मद शानिक का कहना था कि परीक्षा का पहला पेपर था पहली बार बोर्ड परीक्षा दी है पहले कुछ झिझक लग रही थी जो तैयारी थी बैसे ही प्रश्नपत्र था आराम से सबाल हल हो गये मास्क लगाकर परीक्षा दी है।जीतवंश ने बताया कि परीक्षा में पूछे गए सभी सबाल हल कर दिए हैं। काफी दिनों से परीक्षा की तैयारी कर रहे थे। परीक्षा कक्ष में कोई दिक्कत नहीं हुई सब कुछ ठीक था। आगे भी परीक्षा की तैयारी में लगे रहना है। अच्छे नंबर आने की उम्मीद है।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.






0 Comments
No Comments