हिसार में डेयरी से दूध लेने गए लड़के पर रॉड से हमला कर 38500 रुपये व सोने की चेन छीनी
हिसार NOI: शहर के पड़ाव चौक एरिया में डेयरी से दूध लेने गए एक लड़के पर सरेआम दिनदहाड़े कुछ युवकों ने राड़ से हमला कर घायल कर दिया। लड़के के गले से सोने की चेन और 38 हजार 500 रुपये की नकदी छीन ली। यह घटना बुधवार दोपहर की है। इसकी सूचना मिल गेट थाना पुलिस को दी है। पुलिस ने सुशील, शिशपाल, कालु, दिलबाग, कुलदीप व सरजीत सहित अन्य पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
घायल के पिता सुरेश कुमार ने बताया कि उसका बेटा ईशु स्कूटी पर सवार होकर दूध लेने के लिए घर से कुछ दूरी पर डेयरी पर गया था। आते समय रास्ते में पांच-छह युवक बैठे हुए थे। उस दौरान उन्होंने पहले पीछे से गर्दन पर राड़ से हमला किया, जिससे वह स्कूटी से नीचे गिर पड़ा। सभी ने उसके साथ मारपीट की। इसके बाद गले से सोने की चेन व कड़ा छीन लिया। जेब में रखे 38 हजार 500 रुपये भी छीन लिए। कुछ देर बाद वह सभी वहां मौके पर पहुंचे।
घायल के पिता सुरेश ने बताया कि पड़ाव चौक के पास उनकी किरयाना की दुकान है और वहीं पर रहते है। पास में ही आरोपितों की दुकान है। काफी समय से वह रंजिश रख रहे है। एक साल पहले भी उन्होंने झगड़ा किया था। उस मामले में केस हुआ था और माफी मांगने पर समझौता हो गया था। कुछ दिन तक ठीक रहे। अब दोबारा से झगड़ा किया है। वह और उसका भाई एसपी से मिलेंगे, ताकि इन पर सख्त कार्रवाई ही जा सके।
लूट व छीनाझपटी की बढ़ रहे मामले
शहर में दिनोंदिन लूट व छीनाझपटी के मामले बढ़ रहे है। पिछले सप्ताह भी चार से पांच केस लूट व छीनाझपटी के सामने आए थे। लोग इन वारदात को अंजाम देने को नए-नए तरीके अपना रहे है। पुलिस भी हैरान है।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments