वाराणसी  NOI : ट्रेन से अपना सामान बाहर भेजने और उसे प्राप्त करने के लिए रेलवे स्टेशन जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। बल्कि वह पार्सल घर तक पहुंच जाएगा। केंद्र सरकार की महत्त्वाकांक्षी परियोजना ' गति शक्ति ' के तहत कैंट स्टेशन (वाराणसी जंक्शन) से इस सेवा का शुभारंभ किया जा रहा है। 28 मार्च को विधिवत उद्घाटन की औपचारिकता पूरी की जाएगी। गुरूवार को रेलवे और भारतीय डाक विभाग के अधिकारियों ने बुकिंग कांउटर का जायजा लिया। वहीं, तैयारियों को अंतिम रूप देने के निर्देश दिए गए।
दरअसल, देश में लॉकडाउन के बाद यात्री ट्रेनों को बंद कर दिया गया था, हालाकि अब रेलवे अपनी लगभग सभी सेवाएं बहाल कर चुका। कोरोना महामारी के दौरान रेलवे ने ग्राहकों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने का प्रयास किया। जरूरत की वस्तुओं को पहुंचाने के लिए पार्सल एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें चलाई गई। अब इस सेवा को और भी सुविधाजनक बनाने के लिए पार्सल पैकेटों को डोर टू डोर डिलीवरी देने का प्लान बनाया गया है।

भारतीय डाक विभाग से करार

पार्सल पैकेटों को घर- घर पहुंचाने और उसे लाने का काम डाक विभाग के जरिए किया जाएगा। इसके लिए भारतीय रेलवे और भारतीय डाक विभाग के बीच समझौता हुआ है। ट्रेन से ट्रांसपोर्टेशन की जिम्मेदारी रेलवे की होगी, जबकि होम डिलीवरी डाक विभाग के कर्मचारी करेंगे। मौक़े से पार्सल पैकेट बुक करने का अधिकार डाक विभाग के पास सुरक्षित रहेगा।

सूरत से आएगा पहला लोड

परियोजना के तहत 28 मार्च को पहला लोड सूरत (गुजरात) से आएगा। जिसकी डिलीवरी डोर टू डोर कराई जाएगी। ट्रेन से अनलोड होने वाले माल की ढुलाई के लिए एक हाथ ठेला भी मंगाया गया है। वही, आरएमएस कार्यालय परिसर में एक बुकिंग कांउटर भी खोला जा रहा है। गुरूवार को रेलवे वाणिज्य विभाग और भारतीय डाक विभाग के स्थानीय अधिकारियों ने तैयारियों का जायजा लिया।

28 मार्च को इस सेवा का शुभारम्भ किया जाएगा

अब रेलवे पार्सल डोर टू डोर भेजने और प्राप्त करने की सुविधा मिलेगी। 28 मार्च को इस सेवा का शुभारम्भ किया जाएगा।

- आनंद मोहन, निदेशक कैंट स्टेशन वाराणसी।

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement