मनाली, NOI:  उत्तर भारत में जहां इन दिनों गर्मी बढ़ती जा रही है वहीं हिमाचल प्रदेश के पर्यटन स्थलों में वीरवार को हिमपात हुआ। विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल रोहतांग, शिंकुला व बारालाचा दर्रे में दो से चार इंच हिमपात हुआ। दरों सहित समस्त ऊंची चोटियों पर भी बर्फ के फाहे गिरे।

मौसम के करवट बदलते ही बुधवार से ऊंंचाई वाले क्षेत्रों में हल्का हिमपात हो रहा है। लंबे अरसे बाद मौसम बदला है जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है।

बीआरओ की सड़क बहाली प्रभावित

हिमपात होने से दर्रों में बीआरओ (सीमा सड़क संगठन) की सड़क बहाली प्रभावित हुई है। पिछले साल भी मार्च के अंत में मौसम ने बीआरओ की दिक्कत बढ़ाई थी। पिछले साल बीआरओ ने 28 मार्च को लेह बहाल कर लिया था, लेकिन 30 मार्च से फिर शुरु हुए हिमपात के क्रम ने अप्रैलभर मार्ग बहाली प्रभावित की थी। दर्रों में इस बार भी मौसम के तेवर पिछले साल जैसे दिखने लगे हैं।

यहां गिरी बर्फ

वीरवार को रोहतांग की ऊंची चोटियों सहित धुंधी जोत, मकरवेद-शिकरवेद, हनुमान टिब्बा, इंद्र किला, चंद्रखणी, भृगु व दशौहर की पहाडिय़ों सहित समस्त ऊंची चोटियों पर बर्फ के फाहे गिरने का क्रम शुरू हो गया है। रोहतांग के उस पार लाहुल सहित बारालाचा, शिंकुला जोत, कुंजुम जोत, छोटा व बड़ा शिघरी ग्लेशियर, लेडी आफ केलंग व नीलकंठ की पहाडिय़ों सहित समस्त चोटियों में बर्फ के फाहे गिर रहे हैं।

क्या कहते हैं अधिकारी

बीआरओ कमांडर कर्नल शबरिश वाचली ने बताया कि शिंकुला, बारालाचा व रोहतांग दर्रे में हिमपात हो रहा है। हिमपात से बारालाचा व शिंकुला दर्रों की बहाली प्रभावित हुई है।

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement