जयपुर NOI:  राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से दिल्ली में मुलाकात की। प्रधानमंत्री के साथ संसद भवन में हुई मुलाकात को शिष्टाचार भेंट बताया गया है। मुलाकात के दौरान राजस्थान की राजनीति और विकास से जुड़े मुददों पर पीएम से वसुंधरा ने चर्चा की। वसुंधरा राजे सिंधिया के पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात को प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले इस बैठक को अहम माना जा रहा है।

आज यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह में भी हिस्सा ले रही वसुंधरा राजे सिंधिया ने प्रधानमंत्री से मुलाकात कर राज्य को लेकर राजनीतिक हलचल को बढ़ा दिया है। माना जा रहा है कि दोनों नेताओं के बीच राजस्थान के राजनीतिक हालात और अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर भी चर्चा हुई है ।

जानकारी के अनुसार दिल्ली यात्रा के दौरान वसुंधरा ने केन्द्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण और भाजपा के संगठन महामंत्री बी.एल.संतोष और अन्य पार्टी नेताओं से मुलाकात की। इन मुलाकातों के बाद उन्होंने संसद भवन के सेंट्रल हाल में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और पूर्व केन्द्रीय मंत्री जयन्त सिन्हा से भी भेंट की। वसुंधरा इन दिनों राजनीतिक रूप से काफी सक्रिय है। बुधवार को उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के शपथ ग्रहण समारोह में वसुंधरा शामिल हुई थी । 

जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी के सांसदों के साथ बैठक से एक दिन पहले भाजपा की कद्दावर नेता वसुंधरा राजे सिंधिया के साथ प्रधानमंत्री की इस मुलाकात को राज्य की राजनीति के लिए एक अहम संदेश के तौर पर भी देखा जा रहा है। यह तो तय है कि राजस्थान में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है और यह भी तय है कि वसुंधरा राजे सिंधिया आज भी राजस्थान भाजपा के नेताओं में सबसे आगे हैं।

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement