प्रापर्टी टैक्स में छूट का फायदा उठाने में छह दिन शेष, बहादुरगढ़ नप ने बढ़ाई काउंटर संख्या
प्रापर्टी टैक्स सर्वे का चल रहा पुनर्मूल्यांकन, कहीं कोई गलती है तो उसे ठीक करवा लें
नगर परिषद के आदेश पर यासी कंसलटेंसी की ओर से शहर किए गए प्रापर्टी टैक्स सर्वे का अब पुनर्मूल्यांकन किया जा रहा है। प्रापर्टी टैक्स के बिलों में मिली भारी गड़बड़ियों के बाद नगर परिषद की ओर से सर्वे का रिअसेसमेंट (पुनर्मूल्यांकन) करवाया जा रहा है। इसके लिए यासी कंसलटेंसी सर्विस की ओर से शहर में पुनर्मूल्यांकन के नोटिस दिए जा रहे हैं। अगर नोटिस में आपकी प्रापर्टी की नई व पुरानी आइडी, उसके आकार, नाम समेत अन्य त्रुटियां हैं तो आप इन्हें ठीक करवा सकते हैं। उसी के अनुसार सबूत दिखाकर उसे ठीक कराने के लिए दावे-आपत्ति दायर कर सकते हैं। नोटिस में मिली गलती को लेकर शहरवासी अपने दावे-आपत्ति आनलाइन व आफलाइन दर्ज करवा सकते हैं।
प्रापर्टी टैक्स वसूलने का लक्ष्य नगर परिषद ने रखा
नगर परिषद कार्यालय में दावे-आपत्ति आफलाइन जमा करवाए जा सकते हैं। पीएमएसहरियाणा डाट काम पर आनलाइन आब्जेक्शन दायर किए जा सकते हैं। दावे-आपत्तियों को दुरुस्त करने का काम यासी कंसलटेंसी की ओर से किया जाएगा। नए प्रापर्टी टैक्स सर्वे में करीब 83 हजार प्रापर्टी मिलीं थीं। इनसे सालाना करीब 16 कराेड़ रुपये प्रापर्टी टैक्स वसूलने का लक्ष्य नगर परिषद ने रखा है।
अधिकारी के अनुसार
प्रापर्टी टैक्स की रिकवरी बढ़ाने के लिए और ज्यादा से ज्यादा लोगों को छूट का फायदा मिले, इसके लिए छह काउंटर लगाए गए हैं। 31 मार्च तक अब छुट्टी के दिन भी नप कर्मचारी कार्यालय में मौजूद रहकर टैक्स जमा करवाएंगे।
---संजय रोहिल्ला, कार्यकारी अधिकारी, नगर परिषद बहादुरगढ़।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments