बंगा (नवांशहर) NOI : थाना सदर बंगा पुलिस ने गांव नागरा के छप्पड़ में  मिले नाबालिग लड़की के शव की पहचान कर ली है। एसएचओ हरप्रीत सिंह ने बताया कि मरने वाली लड़की गांव खुमाचों के रहने वाले हरदेव राम की 17 वर्षीय पुत्री रजनी है। वह गांव नौरा के सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में ग्यारहवीं कक्षा की छात्रा थी। परिजनों ने पुलिस को बताया कि उनकी लड़की को कोई बरगलाकर होली के दिन घर से ले गया था। तब पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की थी।

पुलिस ने कहा कि शव का बंगा के सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया जाएगा, जिसके बाद जो भी रिपोर्ट पोस्टमार्टम में सामने आएगी, उसके तहत कार्रवाई होगी।

पहेली बन गई है रजनी की मौत ...

फिलहाल, पुलिस के लिए नाबालिग रजनी की मौत पहेली बन गई है। वह अपने गांव खुमाचों से गांव नगरा कैसे पहुंची, अभी इसका पता नहीं लग सका है। हालांकि इसे लेकर क्षेत्र में कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं

रजनी पांच भाई-बहनों में सबसे बड़ी थी। क्या लड़की के साथ कोई अप्रिय घटना नहीं घटी, उसका मर्डर करके उसे छप्पड़ में तो नहीं फेंका गया, इसके अलावा कई अन्य बातें भी परिजनों के साथ साथ पुलिस के दिमाग में भी घूम रही है। इसके अलावा लड़की ने आत्महत्या नहीं की। इन सभी पहलुओं पर पुलिस काम कर रही है।

एसएचओ थाना सदर हरप्रीत सिंह ने कहा है कि पुलिस पार्टियां बनाकर लड़के के घर से लेकर गांव नागरा के छप्पड़ तक रास्ते में जितने भी सीसीटीवी कैमरे हैं तथा अन्य निशान खंगाले जा रहे हैं, जिससे इस मौत से पर्दा उठ सके।

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement