नई दिल्ली, NOI :  जब से आम आदमी पार्टी ने हिमाचल प्रदेश में चुनाव लड़ने कि घोषणा की है तब से लगातार बड़े चेहरों का पार्टी में शामिल होने का सिलसिला चल रहा है। इसी कड़ी में शुक्रवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर हिमाचल प्रदेश के 31 प्रमुख चेहरों ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

इनमें ग्रामीण कामगार व मनरेगा कार्यकर्ता संगठन के अध्यक्ष संत राम, सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र से ज़िला परिषद मेंबर मुनीश शर्मा, काँग्रेस पार्टी के ज़िला परिषद मेंबर एवं पूर्व पंचायत प्रधान निर्मल पांडे, लाहौल स्पीति एकता मंच के चेयरमैन सुदर्शन जसपा और हिमाचल नीति अभियान के स्टेट सेक्रेटरी रह चुके संदीप मिनहंस। इसके अलावा अहम चेहरों में मंडी जिला के कांग्रेस कमेटी महासचिव कुलदीप शर्मा, हमीदपुर लोकसभा से वन अधिकार एवं ग्रामीण विकास संगठन के प्रदेश अध्यक्ष विशाल दीप और धर्मपुर विधान सभा में 2 बार जीतकर आने वाले पंचायत प्रधान सुरेन्द्र बंधु भी शामिल रहे। इस मौके पर हिमाचल प्रदेश के स्टेट इंचार्ज व दिल्ली सरकार में स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन मौजूद रहे।

इस मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सभी का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि पूरे देश में लोग पुरानी और भ्रष्टाचार की राजनीति से तंग आ चुके हैं। लोगों को अब नए विकल्प की तलाश है, नई पार्टी की तलाश है जो इस देश को बेहतर भविष्य दे सके। आम आदमी पार्टी भ्रष्टाचार मुक्त पार्टी है, ईमानदार लोगों की पार्टी है। उन्होंने आगे कहा, "दिल्ली में 7 साल से हमारी सरकार है जो पूरी ईमानदारी और मेहनत से काम कर रही है। हमारे पास दिखाने के लिए हमारा काम है।

पंजाब में जबसे हमारी सरकार बनी है तबसे वहां रोजाना बड़े फैसले लिए जा रहे हैं। इस काम की राजनीति से प्रभावित हो कर अब हिमाचल प्रदेश के लोग भी कह रहे हैं कि उन्हें भी एक ईमानदार और भ्रष्टाचार मुक्त पार्टी चाहिए। हिमाचल प्रदेश के लोगों को हमसे काफी उम्मीद है और हम जनता की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे।

उन्होंने पार्टी में शामिल हुए सभी लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि आप सभी लोग आज पार्टी में शामिल हुए हैं, इसके लिए बहुत-बहुत बधाई, लेकिन अब ये आपकी भी ज़िम्मेदारी है कि हिमाचल प्रदेश में जीतने भी लोग, जो ईमानदार राजनीति का हिस्सा बनना चाहते हैं और बदलाव कि इस राजनीति से जुड़ना चाहते हैं, उनको पार्टी में शामिल करें ताकि हम एक बेहतर संगठन बनाएँ और चुनाव जीतकर एक बेहतर सरकार जनता को दें।

इस अवसर पर सत्येंद्र जैन ने सबका आम आदमी पार्टी में स्वागत किया। उन्होंने कहा कि आम आम आदमी पार्टी में शामिल हुए यह सभी दिग्गज लोग अपने-अपने क्षेत्र में बेहतरीन काम कर रहे हैं। शामिल हुए सभी लोग पढे-लिखे और ईमानदार हैं। कई ऐसे लोग भी हैं जिन्हें जिला पंचायत इलेक्शन में 12 हज़ार से भी ज़्यादा वोट मिले हैं, जोकि दूसरी पार्टियों को मिले वोट के मुक़ाबले 5 गुने से भी ज़्यादा है। यह महत्वपूर्ण इसलिए भी है क्यूंकि हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में तकरीबन 15-18 हज़ार वोट पाने वाला व्यक्ति एमएलए बन जाता है, इसीलिए आज पार्टी में शामिल हुए लोग सिर्फ 31 नहीं बल्कि 31 लाख जनता का प्रतिनिधित्व हैं। ये सभी लोग जो आज पार्टी में शामिल हुए हैं वो सब हिमाचल प्रदेश का विकास देखना चाहते हैं।

उन्होंने आगे कहा कि पार्टी को पूरे हिमाचल प्रदेश से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है और लोग बदलाव के लिए मतदान करने के लिए तैयार हैं। 6 तारीख़ को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल हिमाचल के मंडी ज़िले में चुनाव अभियान की शुरुआत करेंगे। हम हिमाचल प्रदेश के एक-एक जनता तक अपना पैगाम पहुंचाएंगे कि आम आदमी पार्टी एक नए विकल्प के तौर पर उभर रही है, इसीलिए अब कांग्रेस और भाजपा पर निर्भर रहने कि ज़रूरत नहीं है।

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement