2022 Delhi Budget: बजट में किए गए 7 बड़े ऐलान से कैसे लाखों दिल्ली हुए खुश? जानने के लिए पढ़िये पूरी स्टोरी
नई दिल्ली, NOI : दिल्ली में सत्तासीन आम आदमी पार्टी ने शनिवार को अपना आठवां बजट पेश किया। बजट में कुछ नई बातों को जिक्र हुआ और कुछ पुरानी योजनाओं को हूबहू जारी रखने का ऐलान किया गया। आम आदमी पार्टी सरकार ने लगातार आउटकम बजट पेश किया। इसके साथ ही इस बार दिल्ली के बजट 75800 करोड़ हो गया है। हम यहां पर बता रहे हैं आपके लिए दिल्ली के बजट में क्या खास है।
1. 24 घंटे मिलेगा पानी
दिल्ली बजट 2022 में 24 घंटे पानी उपलब्ध करवाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए कुछ महीने पहले ही वजीराबाद जलाशय के ऊपरी छोर पर 459 एकड़ का कैचमेंट वेटलैंड जलाशय बनाने का निर्देश दिया गया है। 20 एकड़ का आफ रिवर मिनी जलाशय बनाने की दिशा में आगे बढ़ने के भी निर्देश दिए गए हैं। ये फैसला उस बैठक में लिया गया, जो अरविंद केजरीवाल ने दिल्लीवालों को 24 घंटे साफ पानी मुहैया कराने के मकसद से बुलाई थी। 24 घंटे पानी उपलब्ध करवाने के लिए मानसून के दौरान यमुना में आने वाले अतिरिक्त जल को स्टोर करने और उसे शुद्ध कर लोगों के घर तक पहुंचाने की योजना बनी है। शनिवार को बजट पेश करने के दौरान मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली के लोगों के पीने के पानी के लिए प्रमुख योजना 24 घन्टे साफ पानी उपलब्ध कराना है। वहीं, मुफ्त पानी की योजना इस साल भी लागू रहेगी।
2. निजी स्कूलों में भी शुरू होगा बिजिनेस ब्लास्टर प्रोग्राम
दिल्ली में सत्तासीन आम आदमी पार्टी सरकारी स्कूलों में बिजिनेस ब्लास्टर प्रोग्राम चलाती है, लेकिन बजट के दौरान इसका दायर बढ़ाने का ऐलान किया गया। इसके तहत अब इसे पब्लिक स्कूलों में भी इसे शुरू किया जाएगा। इसके लिए बजट में प्रविधान भी किया गया है।
3. 20 लाख नौकरियां का टारगेट, पर्यटन के रूप में विकसित होंगे कई बाजार
मनीष सिसोदिया ने बजट पेश करने के दौरान कहा कि देश की राजधानी दिल्ली में 33 प्रतिशत लोगों के पास रोजगार है। यह कदम यहीं नहीं थमेंगे। अगले 5 साल के दौरान 46 प्रतिशत तक ले जाने का लक्ष्य है, इसलिए 5 साल में 20 लाख नौकरियां तलाशी जाएंगी और इसके लिए ठोस प्रयास किए जाएंगे। वहीं, दिल्ली में साढ़े तीन लाख दुकानें हैं, जो सात लाख से अधिक लोगों को रोजगार देती हैं। ऐसे बाजारों को पर्यटन के रूप में विकसित किया जाएगा। यहां से डेढ़ लाख लोगों को नौकरियां मिलेंगी।
4.शिक्षा के लिए 16,278 करोड़ रुपये मिले
दिल्ली सरकार हमेशा से ही शिक्षा और स्वास्थ्य को फोकस करके चल रही है। दिल्ली के सरकारी स्कूलों और मोहल्ला क्लीनिक की तारीफ सभी जगह होती है। इस बार के बजट में भी शिक्षा क्षेत्र को वरीयता देते हुए 16, 278 करोड़ रुपये के बजट का प्रविधान किया गया है।
5. रात दो बजे तक चलेंगे फूड ट्रक
एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन और बस अड्डों की वजह से देश की राजधानी में पर्यटकों के साथ अन्य लोगों की आवाजाही रहती है। ऐसे में दिल्ली में खानपान और व्यंजनों को बढ़ावा देने की बात बजट में कही गई है। इसके लिए रात 2 बजे तक फ़ूड ट्रक चलाएं जाएंग। इसके लिए दिल्ली सरकार फ़ूड ट्रक पालिसी लाएगी। ये फूड ट्रक रात आठ बजे से दो बजे तक अगल अलग स्थानों पर खड़े होंगे, जिन पर खाने-पीने का अच्छा इंतजाम होगा।
6. चीन की तर्ज पर दिल्ली में शुरू होगा होल सेल फेस्टिवल
मनीष सिसोदिया ने बजट पेश करने के दौरान इस बात का जिक्र किया कि आखिर क्यों दुनिया भर के लोग चीन की ओर आकर्षित होते हैं? दरअसल, चीन में अक्सर होलसेल फेस्टिवल का आयोजन होता रहता है। ऐसे में दिल्ली में सत्तासीन सरकार भी चीन की ही तर्ज पर होलसेल फेस्टिवल शुरू करेगी। इसके लिए 250 करोड़ का प्रविधान किया गया है। कुलमिलाकर दिल्ली में अगले कुछ सालों के दौरान सिलसिलेवार ढंग से होल सेल फेस्टिवेल शुरू होंगे।
7. शापिंग फेस्टिवल से रोजकार और कमाई की तैयारी
दिल्ली में शापिंग फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही पूर्वी दिल्ली स्थित एशिया की जानीमानी मार्केट गांधीनगर शापिंग हब के रूप में विकसित की जाएगी।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments