सेना भर्ती के लिए चंडीगढ़ में प्रशिक्षण लेंगे Pradeep Mehra, आधी रात को दौड़ने का वीडियो वायरल होने बाद आए थे चर्चा में
मां के उपचार में खर्च के चलते उनके परिवार पर कर्ज बढ़ रहा था। ऐसे में उनको 12वीं के बाद नौकरी करनी पड़ी, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और अपनी सेना की तैयारियों में जुटे रहे।
प्रदीप मेहरा का मुरीद हुआ बालीवुड
कठिन पारिवारिक परिस्थितियों के बीच सेना में भर्ती के लिए जोश और जुनून को लेकर चर्चा में आए प्रदीप मेहरा की मेहनत का बालीवुड भी मुरीद हो गया है। अब तक सिनेमा जगत के कई बड़े सितारे उनकी प्रशंसा कर चुके हैं। अभिनेता विक्की कौशल ने प्रदीप मेहरा के लक्ष्य के प्रति समर्पण और परिवार के लिए परिश्रम को सम्मान देते हुए इंस्टाग्राम पर टैग कर शुभकामनाएं दी हैं। अभिनेत्री रकुलप्रीत ने भी ट्विटर पर तारीफ करते हुए उनको प्रेरणा बताया है। गायक बादशाह ने प्रदीप की प्रशंसा करते हुए लिखा है कि देश का भविष्य सही हाथों में है। इसी तरह सुनील शेट्टी ने भी उनको शाबासी दी है। इसके अलावा भी सिनेमा जगत से जुड़े कई लोगों ने अपने तरीके से उनको बधाई दी है।
भागदौड़ की जिंदगी में ठहराव चाहते हैं प्रदीप
प्रदीप का वीडियो जैसे ही इंटरनेट मीडिया के विविध प्लेटफार्म पर वायरल हुआ। वैसे ही वह लाखों युवाओं के रोल माडल बन गए। उनकी व्यस्तता का आलम यह है कि खाना खाने तक की उन्हें फुर्सत नहीं मिल रही है। लाखों लोगों की प्रतिक्रिया और बेशुमार प्यार से प्रदीप जहां एक तरफ गदगद हैं। वहीं वह अल्प समय के लिए ही सही एक ठहराव चाहते हैं। प्रदीप बताते हैं कि वीडियो वायरल होने के बाद इतने शुभचिंतकों के फोन आ रहे हैं कि खुद के लिए समय नहीं मिल रहा है। सोते समय ऐसा लगता है जैसे बीते चंद दिनों में जिंदगी ने किसी सपने की तरह करवट ली है। हालांकि व्यस्तता के कारण इन दिनों अपनों से भी बात ठीक से नहीं हो पा रही है। थोड़ा समय मिले तो इस खुशी को साझा करूं और इन लम्हों को जी भर जी लूं।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments