लखनऊ में कल से तीन दिन रहेगा पानी का संकट, इस जगह के लोग किफायती से खर्च करें पानी
लखनऊ, NOI : लखनऊ के कई इलाकों में ट्रांसफार्मरों की स्थिति खराब है। आए दिन लोगों को बिजली से जूझना पड़ता हैै। इस भीषण गर्मी में बिजली का सही इंतजाम न होने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन अब इसकी मरम्मत शुरू होने जा रही है। ऐसे समय में लागों के सामने पानी का संकट आएगा।
ट्रांफार्मरों की मरम्मत के चलते पुराने शहर के कई इलाकों में 30 मार्च से एक अप्रैल तक पानी का संकट रहेगा। जलकल के महाप्रबंधक एसके वर्मा ने बताया कि गऊघाट स्थित बालागंज इंटेक के चार ट्रांसफार्मरों में मरम्मत का कुछ काम कराया जाना है, जिस कारण तीस मार्च से एक अप्रैल के बीच बालागंज जलकल को दिन दो पंपों से गोमती नदी के पानी (रा-वाटर) की आपूर्ति नहीं हो सकेगी।
इस कारण राजाजीपुरम, सआदतगंज, कश्मीरी मुहल्ला, दौलतगंज, ठाकुरगंज, कैंपवेल रोड, कन्हैया माधवपुर मुसाहिबगंज, इकबाल नगर खंती पूर्वीदेवी मंदिर ठाकुरगंज, मुफ्तीगंज, बालागंज, अहमदगंज पजावा, गऊघाट इत्यादि क्षेत्रों में शाम के समय जलापूर्ति प्रभावित रहेगी। इस कारण कम दबाव में मिलने वाले पानी को आवश्यकतानुसार ही खर्च करें।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments