Abhishek Bachchan in Agra: अभिषेक बच्चन दसवीं पास, बंदियों को पढाएंगे टालस्टाय और रविंद्र नाथ टैगाेर
अभिषेक बच्चन ने शूटिंग के बाद बंदियों से उसकी स्क्रीनिंग सेंट्रल जेल में रखने का वादा किया था। जिसे मंगलवार को उन्होंने निभाया। वह यामी और निमरत समेत यूनिट के सभी सदस्यों के साथ सेंट्रल जेल पहुंचे। बंदियों को अपनी फिल्म की स्क्रीनिंग दिखाई। अभिषेक के अभिनय को बंदियों द्वारा खूब पंसद किया गया। उन्होंने दसवीं को पास कर दिया है, जो कि सात अप्रैल को ओटीटी पर रिलीज हो रही है।
उपहार में दी गईं प्रमुख पुस्तकें
टालस्टाय की श्रेष्ठ कहानियां, चंद्रगुप्त मौर्य, रविंद्रनाथ टैगोर गीतांजलि, लोक व्यवहार, इंदिरा गांधी, विक्रम वेताल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बुद्धिवर्धक कहानियां, मंगल पांडेय, सरोजनी नायडू, ज्ञान सुधा सागर, अपना भाग्य कैसे बनाएं, पर्सनेलिटी डेवलपमेंट कोर्स, भारत के महान वैज्ञानिक, हरिवंश पुराण, अग्नि पुराण, श्री वराह मिहिर, योग वशिष्ठ, प्रेरक बाल कहानियां, बकिंमचंद-देव चौधरानी, भर्तहरि शतक, दास्तान ऐ हातिमताई, हिताेपदेश, मालिश रोग उपचार, शिक्षाप्रद प्रेरक कहानियां, छत्रपति शिवाजी, अबकर बीरबल, डाक्टर भीमराव आंबेडकर, झांसी रानी लक्ष्मीबाई, सम्राट अशोक, यादगार कहानियां, महान कवि बुल्लेशाह, फतेहपुर सीकरी एक हिंदू नगर आदि।
अभिषेक बच्चन, यामी गौतम और निमरत कौर समेत फिल्म दसवीं की यूनिट ने केंद्रीय कारागार पुस्तकालय को 350 पुस्तकें उपहार में दी हैं। जिसका उद्देश्य बंदियों को शिक्षा से जोड़कर उनके जीवन में सुधार लाना है।
वीके सिंह वरिष्ठ अधीक्षक केंद्रीय कारागार
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments