Barabanki Accident News: लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर भीषण सड़क हादसे में 18 बस यात्रियों की मौत, 19 गंभीर
हरियाणा से बिहार जा रही निजी ट्रेवेल्स की डबल डेकर बस मंगलवार की देर रात हाईवे पर अयोध्या जिले की सीमा पर कल्याणी नदी के पास खराब हो गई। इसके बाद यात्री उतरकर बस के नीचे और उसके आगे व आसपास लेट गए। इसी बीच लखनऊ की ओर से आए ट्रक ने बस में टक्कर मार दी। इससे बस और ट्रक की चपेट में आकर 18 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 19 लोग घायल हो गए। बस में कितने लोग सवार थे इसकी जानकारी जुटाई जा रही है। बताया जा रहा है कि बस ऋषभ ट्रेवेल्स की है। यात्रियों ने बताया कि एक्सेल टूटने से बस बीच रास्ते खराब हो गई थी।

तेज बारिश के बीच बचाव कार्य : हादसे के कुछ देर बाद ही तेज बारिश शुरू हो गई। एसडीएम जितेंद्र कटियार व सीओ पंकज सिंह के नेतृत्व में बारिश के बीच पुलिस टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से शवों को निकालने और घायलों को अस्पताल भेजवाने का कार्य किया। एसपी यमुना प्रसाद ने करीब ढाई बजे घटनास्थल व सीएचसी का जायजा लिया। एसपी ने 18 की मौत की पुष्टि की है। वहीं, ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। घटना के बाद हाई वे पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी। इससे करीब तीन किलोमीटर तक लंबा जाम लग गया। हादसे का शिकार लोग बिहार के सीतामढ़ी, सुपौल सहित विभिन्न जिलों के रहने वाले हैं।
मृतकों के नाम : सुरेश यादव, भोपा, धेलाद, मधेपुरा
इंदल महतो, खोया, सनी सैदपुर, सीतामढ़ी
सिकन्दर मुखिया, जल सीमा, राजा सोनबरसा, सहरसा
मोनू साहनी, खोपा, सनी सैदपुर, सीतामढ़ी
जगदीश साहनी, खोपा, सनी सैदपुर, सीतामढ़ी
जय बहादुर साहनी, गुलरिया, सीभर
बैजनाथ राम, चांद पीपर, किशुनपुर, सुपौल
बलराम मंडल पता उपरोक्त
घायलों की सूची : मिथलेश, बाबूलाल, सुरेश, शम्भू साहनी, जोगेंदर, मन्दर स्वामी, मोन्टू कुमार, पिन्टू, बाला साहनी, मिश्री लाल, नरेश, सोनू, रेनू और संतोष गंभीर रूप से घायल हैं।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.






0 Comments
No Comments