UP Board 12th Paper Leak मैनपुरी में परीक्षार्थियों ने किया हंगामा, बुलानी पड़ी पुलिस, 25 हजार छात्र हुए मायूस
जनपद में बनाए 95 केंद्रों पर थी परीक्षा
जिले मेंं बनाए गए 95 केंद्रों पर अंग्रेजी परीक्षा के लिए 25 हजार से अधिक परीक्षार्थी पंजीकृत थे। परीक्षा कराने के लिए भी पुलिसकर्मी और स्टेटिक मजिस्ट्रेट भी केंद्रों पर आ गए। कई केंद्रों पर तो कक्ष निरीक्षक भी कक्षों में पहुंच गए थे। परीक्षार्थी केंद्रों पर आने लग गए। इसी दाैरान शिक्षा विभाग के वाट्सएप ग्रुप पर परीक्षा रद किए का संदेश आया तो सब हैरान रह गए। इसी ग्रुप पर माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज के सचिव दिव्यकांत शुक्ल का एक संदेश भी था, जिसमें बलिया जिले में अंग्रेजी प्रश्नपत्र लीक होने कही आशंका पर मैनपुरी समेत 24 जिलों में परीक्षा रद होने की जानकारी थी।
मायूस हो गए परीक्षार्थी
परीक्षा देने को केंद्रों पर तय समय से आधे घंटा पहले आए परीक्षार्थी केंद्र व्यवस्थापकों द्वारा अंग्रेजी परीक्षा रदकिए जाने की जानकारी सुनकर मायूस हो गए। प्रधानाचार्य और शिक्षकाें ने उनको परीक्षा जल्द होने की बात बताकर समझाया और घर जाने को कहा।
परीक्षार्थियों ने काटा हंगामा
अंग्रेजी की परीक्षा रद होने की जानकारी पर जिले के कई केंद्रों पर परीक्षार्थी नाराज हो गए। जमकर हंगामा करते हुए नारेबाजी की। ज्यादा संख्या में मौजूद परीक्षार्थी स्कूल प्रशासन पर हावी होते नजर आए। ऐसे हालातों को देखकर केंद्र व्यवस्थापकों ने पुलिस को खबर देकर मौके पर बुलाया। पुलिसकर्मियों के समझाने के बाद परीक्षार्थी लाैट गए। शहर कोतवाली क्षेत्र के हसनपुर स्थित सनातन धर्म इंटर कालेज के अलावा घिरोर के पडित शम्भूनाथ इंटर कालेज क़े बाहर परीक्षार्थियों ने हंगामा करते नारेबाजी की।
तो बंट जाती उत्तर पुस्तिकाएं
बुधवार को जिले में भले ही इंटर अंग्रेजी विषय की परीक्षा रद कर दी गई हो, लेकिन परीक्षा रद होने का निर्देश दोपहर डेढ़ बजे उस वक्त आया जब निरीक्षक कक्षा में पहुंच चुके थे और परीक्षार्थी गेट पर आ गए थे। परीक्षा से जुड़े जानकारों का कहना है कि यदि यह आदेश बीस मिनट बाद आया होता तो परीक्षार्थियों को उत्तर पुस्तिका बांट दी गई होती।
परीक्षार्थियों की बात
हम तो परीक्षा देने के लिए केंद्र पर आ गए थे। अंदर जाने का इंतजार कर रहे थे, तभी प्रधानाचार्य ने परीक्षा रद होने की जानकारी दी तो हैरान रह गए। -शिवानी सिंह, पुलिस लाइन
परीक्षा रद होने की जानकारी से खराब लगा। अब तक तो प्रतियोगी परीक्षा रद होने की बात सुनते थे। पहली बार बोर्ड परीक्षा रद होने की बात पता चली।- खुशी मिश्रा, गोपीनाथ अड्डा।
परीक्षा रद करना गलत है। पेपर लीक की बात एक दिन पहले से इंटरनेट मीडिया पर चल रही थी, उसी समय अधिकारियाें को दूसरे पेपर का इंंतजाम करना था। - प्राची कुशवाह, आवास विकास।
पेपर लीक करने वालों पर ऐसी कार्रवाई होनी चाहिए, जिससे भविष्य में ऐसा कोई नहीं कर सके। कुछ लोगों की करतूत से लाखाें परीक्षार्थियों का नुकसान हुआ है। - निकिता सिंह, जनयुग नगर।
बलिया में पेपर लीक होने की आशंका पर मैनपुरी जिले में भी अंग्रेजी परीक्षा का आयोजन रद कराया गया। सभी केंद्रों से परीक्षार्थियो को लौटाया गया।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments