जोधपुर, NOI :  राजस्थान में जोधपुर शहर के जिला पूर्व में एक बुजुर्ग को उसकी किराएदार महिला ने चाय में नशीला पदार्थ पिलाने के बाद आपत्तिजनक फोटो खींच लिए और वीडियो बना लिया। बाद में यह किराएदार महिला रुपये ऐंठने के साथ शादी का दबाव बनाने लगी। अब और रुपयों की डिमांड करते हुए परिवार के लोगों को जेल भेजवाने की धमकी के साथ दुष्कर्म में फंसाने की कोशिश कर रही है। बुजुर्ग ने जिला पूर्व के एक थाने में इस बाबत मामला दर्ज करवाया है। जिसकी पुलिस ने अब तफ्तीश आरंभ की है। पुलिस ने बताया कि 53 साल के एक व्यक्ति की तरफ से मामला दर्ज करवाया गया है। पुलिस इस मामले के हर पहलू की जांच कर रही है।

जानें, क्या है मामला

शिकायत में बुजुर्ग ने बताया कि उसके जिला पूर्व में दो मकान हैं। साल 2020 में जनवरी से लेकर मार्च के बीच में एक महिला को उसने अपने दूसरे वाले मकान में बतौर किराएदार रखा था। फरवरी में उसकी किराएदार महिला ने उसे चाय पीने के लिए घर बुलाया था। चाय पीने के उपरांत वह बेहोश हो गया और उसकी किराएदार महिला ने आपत्तिजनक फोटो और वीडियो बना लिए। इसके बाद उक्त फोटो और वीडियो उसे दिखाकर ब्लैकमेल करने लगी। अगले दिन उससे 40 हजार रुपये लिए। इसके बाद वह फिर लगातार रुपयों की डिमांड करने लगी। इस बीच, लाकडाउन लग चुका था। तब वह परेशान करने लगी। पीड़ित का कहना है कि उसका एक होटल भी है। जहां पर वह गया तो वह महिला वहां भी पहुंच गई और फोन करने के बाद मिलने बुलाया। उसकी किराएदार महिला ने उससे एक लाख रुपयों की डिमांड की। तब पीड़ित ने 50-60 हजार रुपये दिए और अपने एक परिचित के मार्फत महिला के खाते में चार बार में पांच-पांच हजार की रकम डाली। पीड़ित का आरोप है कि उसकी किराएदार महिला अब उससे शादी का दबाव बनाने के साथ दुष्कर्म में फंसाने की धमकी दे रही है। उसके पुत्रों को जेल भेजवाने के लिए धमका रही है।

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement